Friday, Apr 19 2024 | Time 10:37 Hrs(IST)
image
राज्य


जयपुर जिले में दस कामधेनु डेयरी

जयपुर, 10 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में जयपुर जिले में दस कामधेनु डेयरी स्थापित की जा रही हैं।
गोपालन विभाग के निदेशक विश्राम मीना के अनुसार विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में जयपुर जिले में 10 कामधेनु डेयरी स्थापित करने की महत्वपूर्ण योजना आरम्भ की जा रही है, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितम्बर रखी गई है।
उन्होंने बताया कि कामधेनु डेयरी स्थापित करने के इच्छुक पशुपालक, गोपालक एवं लघु सीमान्त कृषक जिनके पास डेयरी की आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए जगह के अतिरिक्त एक एकड़ स्वयं की जमीन हो, इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। कामधेनु योजना में एक ही नस्ल की 30 देशी (गीर, थारपारकर आदि) दुधारू नयी गायें क्रय करना आवश्यक है।
श्री मीना ने बताया कि आवेदक को पशुपालन या डेयरी का तीन से पांच वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। आवेदक के पास 50 रुपये प्रति लीटर दुग्ध विक्रय करने की क्षमता होनी चाहिए। योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी।
मुख्यमंत्री द्वारा पशुपालकों की आय वर्ष 2022 तक दुगुनी किये जाने की घोषणा के सन्दर्भ में विभाग ने यह महत्वपूर्ण योजना आरम्भ की है। उन्होंने बताया कि कामधेनु योजना पायलेट प्रोजेक्ट के रूप अभी जयपुर जिले में आरम्भ की गई है।
जोरा
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में छह सीटों पर दो घंटों में औसतन 14 प्रतिशत मतदान

मध्यप्रदेश में छह सीटों पर दो घंटों में औसतन 14 प्रतिशत मतदान

19 Apr 2024 | 10:15 AM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छह संसदीय सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ होने के बाद शुरूआती दो घंटों के दौरान औसतन 14़ 12 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।

see more..
यादव ने कॉरकेड में शामिल एंबूलेंस से घायलों को भिजवाया अस्पताल

यादव ने कॉरकेड में शामिल एंबूलेंस से घायलों को भिजवाया अस्पताल

19 Apr 2024 | 10:00 AM

पन्ना, 19 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पन्ना जिले के सिमरिया गांव के पास सड़क हादसे में घायल व्यक्तियों को स्वयं अपने वाहनों का काफिला रुकवाकर घायलों के हालचाल जाने और काफिले में शामिल एंबूलेंस से उन्हें तत्काल अस्पताल भिजवाया। इस अवसर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद थे।

see more..
image