राज्यPosted at: Sep 11 2018 12:44PM Shareबंगाल में डेंगू से पीड़ित किशोर की मौतकोलकाता 11 सितम्बर(वार्ता) पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित एक अस्पताल में डेंगू से पीड़ित एक किशोर की मंगलवार को मौत हो गयी।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि साउथ पाइंट स्कूल में कक्षा पांचवी के छात्र अारूष दत्ता को बुखार की शिकायत पर शुक्रवार को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था । उसकी बिगड़ती हालत को देखकर सोमवार की सुबह उसे ईएम बायपास स्थित सुपर स्पेशिएलटी अस्पताल रेफर कर दिया गया , जहां आज उसकी मौत हो गयी। मृत्यु प्रमाणपत्र में उसकी डेंगू बुखार से मौत होना बताया गया है।पिछले 10 दिनों के भीतर डेंगू से मौत का यह दूसरा मामला है। इससे पहले उत्तरी 24 परगना जिले के बदुरिया निवासी बैंक कर्मचारी कासेर अली(57) की डेंगू से महानगर में साल्टलेक स्थित निजी अस्पताल में मौत हो गयी थी।टंडनवार्ता