Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:56 Hrs(IST)
image
राज्य


कांग्रेस महासचिव सहित सैकड़ों लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में

बैतूल, 11 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश की बैतूल जिला पुलिस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस के महासचिव और मुलताई के पूर्व विधायक सुखदेव पांसे सहित करीब 300 लोगों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्री पांसे के नेतृत्व में ये सैकड़ों लोग मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए सभा स्थल की ओर आ रहे थे। सभी को मुलताई थाना परिसर पर रोक कर हिरासत में लिया गया है।
वहीं श्री पांसे ने आरोप लगाया कि यह सरकार के आदेश पर की जा रही लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रशासन से मांग की थी कि उन्हें जनता के साथ जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन देने की अनुमति दी जाए, लेकिन प्रशासन ने उन्हें मात्र पांच लोगों के साथ मुख्यमंत्री की सभा के बाद हेलीपेड पर ज्ञापन देने को कहा गया।
पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने बताया कि पूर्व विधायक सुखदेव पांसे को सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर हेलीपेड पर सभा खत्म होने के बाद ज्ञापन देने का समय दिया गया था, परंतु वे नहीं माने और जनता के साथ ही ज्ञापन देने पर अड़े रहे।
सं गरिमा
वार्ता
image