Thursday, Apr 18 2024 | Time 13:01 Hrs(IST)
image
राज्य


सत्रह वर्षीय छात्रा ने मराठा आरक्षण के लिए की आत्महत्या

अहमदनगर (महाराष्ट्र) 11 सितंबर (वार्ता) मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग करते हुए 11वीं कक्षा की
17 वर्षीय लड़की किशोरी बबन काकडे ने अहमदनगर में कल कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार किशोरी बबन काकडे, राधाबाई काले महिला कालेज की कक्षा 11 की छात्रा थी और कमरे में कल अपराह्न तीन बजे फांसी पर लटकी हुयी पायी गयी।
किशोरी के पास से पर्ची मिली है जिसमें उसने लिखा है कि उसने 10वीं की परीक्षा में 89 प्रतिशत अंक मिलने के बावजूद उसे विज्ञान में दाखिला नहीं मिला।
उसने यह भी लिखा है कि उसके पिता एक किसान है जिन्होंने उसकी पढ़ाई के लिए एक गैर अनुदानित कालेज में दाखिला के लिए आठ हजार रुपये भरने पड़े जबकि आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को 76 प्रतिशत अंक मिलने के बावजूद भी सिर्फ एक हजार रुपये में दाखिला मिल गया।
यदि मराठा समुदाय को भी आरक्षण मिला होता तो मुझे भी अनुदानित स्कूल में दाखिला कम रूपये में मिल गया हाेता। पीड़िता ने उम्मीद जताते हुए लिखा है कि उसकी शहादत आरक्षण आंदोलन के काम आ सकती है।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image