Friday, Mar 29 2024 | Time 18:11 Hrs(IST)
image
राज्य


पेंशन के लिए पन्द्रह सितम्बर से पायलट प्रोजेक्ट

जयपुर, 11 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पन्द्रह सितम्बर से एक जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रुप में पेंशन स्वीकृत करने का काम हाथ में लेगा।
विभाग के निदेशक कृष्ण कुणाल ने आज यहां वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी। श्री कुणाल ने बताया कि विभाग फिलहाल एक जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पेंशन स्वीकृत करने के कार्य अपने हाथ में ले रहा है जिसकी तैयारियां की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अगर यह प्रयोग ठीक रहा तो एक महीने बाद सभी जिलों में इसके तहत आॅनलाईन प्राप्त होने वाले पेंशन आवेदन पत्रों का सत्यापन एवं स्वीकृतियां विभाग द्वारा किया जायेगा। उन्होंने जिला अधिकारियों एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि संबंधित जिला कलेक्टर एवं विभाग के विकास अधिकारियों से सम्पर्क कर पेंशन के लम्बित आवेदन पत्रों की पेंशन स्वीकृतियां जारी कराये।
जोरा
वार्ता
image