Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:58 Hrs(IST)
image
राज्य


हिमाचल एसएसएस बोर्ड का पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार

शिमला ,11 सितंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन कटवाल को आज राज्य विजीलेंस की टीम ने ऊना से गिरफ्तार कर लिया ।
उन्हें हमीरपुर के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय मेहता की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें कंडा जेल भेजने के आदेश दे दिए। उन्हें कल कंडा जेल ले लाया जाएगा।
विजीलेंस सूत्रों के मुताबिक कटवाल आज सुबह ऊना में पेंशन के मामले में लाइफ सर्टिफिकेट देने ट्रेजरी गए थे। किसी ने ट्रेजरी से विजीलेंस को सूचना दे दी तथा विजीलेंस ने कटवाल को दबोच लिया। सूत्रों के मुताबिक कटवाल ने अपना हुलिया बदला हुआ था लेकिन वह विजीलेंस को चकमा देने में नाकाम रहे ।
ज्ञातव्य है कि वर्ष 1998 से 2003के दौरान धूमल सरकार में उन्हें अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड का पहले सदस्य बनाया था तथा बाद में उन्हें अध्यक्ष बनाया ।पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बोर्ड में नौकरियां बेचने का उन पर आरोप लगाया था। वर्ष 2003 में कांग्रेस के सत्ता में आने पर सबसे पहले बोर्ड के कार्यालय में विजीलेंस टीम से छापा डलवाया था।
विजीलेंस ने आखिर में कटवाल के खिलाफ कई मामले दर्ज किए तथा कटवाल को एक मामले में सत्र अदालत से सजा हो गयी ।
शर्मा विजय
वार्ता
image