Friday, Mar 29 2024 | Time 14:28 Hrs(IST)
image
राज्य


पुलिस अभिरक्षा में आरोपी की मौत, टीआई निलंबित

नरसिंहपुर, 12 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के करेली पुलिस थाना में चोरी की जांच के लिए दो दिन पहले लाए गए आरोपी की आज पुलिस अभिरक्षा में मौत हो जाने पर पुलिस अधीक्षक ने नगर निरीक्षक (टीआई) को निलंबित कर दिया है। मामले की न्यायिक जांच भी कराई जा रही है।
पुलिस वाले गांव झमझिरी निवासी 19 वर्षीय अनुराग राजपूत को भैंस चोरी के मामले में दो दिन पहले पूछताछ करने के लिए घर से थाने लाए थे। बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार उसकी मौत सल्फास खाने से हुई है, जिसका पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय मे कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द भदौरिया ने बताया है कि इस मामले मे करेली थाने के टीआई अरविंद चौबे को निलंबित कर दिया गया है और इस पूरे मामले की न्यायिक जांच करवाई जा रही है।
परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रताड़ना से अनुराग की मौत हुई है।
सं सुधीर
वार्ता
image