Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:25 Hrs(IST)
image
राज्य


ग्वालियर में रेलवे ओवरब्रिज और अंडरब्रिज का काम शीघ्र पूरा होगा

ग्वालियर, 12 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का कार्य इस साल दिसंबर तक और अंडरब्रिज का काम अगले साल मार्च 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा।
ग्वालियर के सांसद व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टोरेट में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया। इस मौके पर राज्य सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमती माया सिंह और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
ग्वालियर में पड़ाव रेसकोर्स रोड, शताब्दीपुरम, ट्रिपल आईटीएम व विवेकानंद नीडम पर ओवरब्रिज, जबकि डबरा और ग्वालियर के महल गांव में अंडर ब्रिज बनने हैं। इन सभी को समय सीमा में पूरा करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक में चर्चा हुई। निर्माण कार्य में देरी के चलते हुई इस उच्च स्तरीय बैठक में रेलवे और राज्य शासन के बीच समन्वय पर जोर दिया गया।
श्री तोमर ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विस्तार एवं यात्री सुविधाएं बढ़ाने की भी बात कही।
बैठक में झांसी मंडल के डीआरएम अशोक मिश्रा, कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
सं सुधीर
वार्ता
image