राज्यPosted at: Sep 12 2018 8:33PM Shareमलेशिया में एशियाई प्रशांत मास्टर्स हॉकी में भारत को स्वर्ण पदकहोशियारपुर, 12 सितम्बर(वार्ता) मलेशिया के पनाग में एशियाई प्रशांत मास्टर्स खेलों में भारतीय हाकी टीम ने एक कड़े मुकाबले में आज मलेशिया को पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। हालांकि फाईनल मैच के अंत तक दोनों टीमें 2-2 गोल की बराबरी पर रहीं लेकिन गोल स्कोर आैसत में भारतीय टीम के अंक अधिक होने के चलते उसे विजेता घोषित किया गया। भारतीय हाकी टीम ने अपनी इस जीत को हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद को समर्पित किया है। मलेशिया से फोन पर जानकारी देते हुए टीम में होशियारपुर के खिलाड़ी रणजीत सिंह राणा ने बताया कि खेलों में भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में मलेशिया को 4-1 से, दूसरे मैच में सिंगापुर को 7-3 से, तीसरे मैच में प्रिंस ऑफ वेल्स को 6-1 से, चौथे मैच थाईलैंड को 5-3 से पराजित किया। लीग दौर में मलेशिया और भारत के शीर्ष पर रहने पर दोनों टीमों के बीच आज खेले गया फाईनल मैच 2-2 गोल की बराबरी पर समाप्त हुआ। लेकिन गोल स्कोर औसत आधार पर भारत को विजेता घोषित किया गया।सं.रमेश1914वार्ता