Tuesday, Apr 23 2024 | Time 19:47 Hrs(IST)
image
राज्य


पराली जलाने के विरूद्ध मुहिम शुरू करने का ऐलान

चंडीगढ़ , 12 सितंबर (वार्ता) पंजाब में धान के अवशेषों को जलाने की रोकथाम के लिये कृषि अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे किसानों को सब्सिडी पर दी जाने वाली मशीनरी समय पर मुहैया करायें ।
कृषि विभाग के सचिव काहन सिंह पन्नू ने आज यहां अधिकारियों को हिदायतें दीं कि इस काम में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ।प्रदेश में पराली जलाने की रोकथाम के लिये जागरूकता अभियान के तहत कृषि अधिकारियों की आज यहां बैठक की अध्यक्षता करते हुये श्री पन्नू ने किसानों को समय पर मशीनरी मुहैया कराने की प्रगति का जायजा लिया ।
उन्होंने कहा कि धान उठने से पहले किसानों को हर हालत में मशीनरी उपलब्ध करायी जाये ।मशीनरी बनाने वाली फर्मों ने केन्द्र सरकार से मशीनरी मुहैया कराने के लिये लिखित इकरार किया है ।यदि कोई फर्म अपनी वचनबद्धता पर खरी नहीं उतरी तो उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जायेगा ।
शर्मा विक्रम
वार्ता
image