Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:57 Hrs(IST)
image
राज्य


बीएचयू कक्षाएं बंद करवायीं, तनाव के मद्देनजर पुलिस तैनात

बीएचयू कक्षाएं बंद करवायीं, तनाव के मद्देनजर पुलिस तैनात

वाराणसी,13 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में दूसरे दिन गुरुवार को भी बवाल हुआ और छात्रों के एक गुट ने विज्ञान संकाय की कक्षाएं जबरन बंद करवायीं। विश्वविद्यालय परिसर में तनाव के मद्देनजर पुलिस एवं पीएसी के जवान तैनात किये गये हैं।

बीएचयू के डॉ0 सी पी आर अय्यर छात्रावास के बाहर सड़क जाम कर धरने पर बैठे यहां के छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। उनका आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी सुरक्षा करने में नाकाम है तथा हमला करने वालों के प्रति नरम रवैया अपनाये हुए है। उनका यह भी आरोप है कि कुलपति प्रो0 राकेश भटनागर और चीफ प्रॉक्टर प्रो0 रोयना सिंह भी पीड़ित छात्रों की समस्याएं सुनने-समझने के बावजूद ढीला-ढाला रवैया अपनाये हुए हैं।

हालांकि, बीएचयू के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकरी डॉ0 राजेश सिंह ने छात्रों के इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी जिम्मेवारी निभा रहा है। प्रो0 भटनागर आंदोलनकारी छात्रों से खुद जाकर मिले थे और उन्हें उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की तहरीर के आधार पर 18 नामजद एवं करीब 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ डॉ0 सी पी आर अय्यर छात्रावास के छात्रों के साथ मारपीट एवं तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज किया गया है। 12 लोगों को हिरासत में लिया गया तथा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

गौरतलब है कि बिड़ला छात्रावास और डॉ0 सी पी आर अय्यर छात्रावास के छात्रों के बीच बुधवार को नाश्ता करने को लेकर विवाद के बाद विश्वविद्यालय परिसर में लगभग दिनभर हिंसक घटनाएं हुईं। आरोपी छात्रों को पकड़ने गई पुलिस पर भी बिरला छात्रावास के बाहर छात्रों की भीड़ ने पथराव किया तथा पेट्रोल बम फेंके। बचाव में पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

डॉ अय्यर छात्रावास के छात्रों का आरोप है कि बिरला छात्रावास के दर्जनों छात्र अक्सर उनके यहां मेस में अवैध रुप से नाश्ता एवं खाना खाने आते हैं, जिससे उनके लिए खाना नहीं बचता तथा उन्हें भूखे रहना पड़ता है। उनका कहना है कि इस बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन से कई बार शिकायतें की गईं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। गुरुवार को नाश्ता करने से मना करने पर हुआ विवाद बढ़ गया और उन्होंने मारपीट और तोड़फोड़ की। आरोप है कि बिड़ला छात्रावास के अनेक छात्रों ने डॉ0 अय्यर छात्रावास के छात्रों के कमरों में घुसकर उन्हें लाठी-डंडों से हमला किया गया। इस हमले में एक दर्जन छात्र घायल हो गए और करीब 50 मोटरसाइकिल एवं साइकिलो को तोड़-फोड़ दिया।

बीरेंद्र तेज

वार्ता

More News
कांग्रेस ने वर्ष 2019 में पराजित तीन योद्धाओं पर लगाया दाव

कांग्रेस ने वर्ष 2019 में पराजित तीन योद्धाओं पर लगाया दाव

25 Apr 2024 | 10:52 AM

पटना, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने वर्ष 2019 में पराजित तीन योद्धाओं पर भरोसा जताते हुये इस बार के चुनाव में उनपर दाव लगाया है और उन्हें चुनावी रण में फिर से उतार दिया है।

see more..
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

25 Apr 2024 | 10:47 AM

दंतेवाड़ा 24 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा क्षेत्र में अलग-अलग इलाकों में सक्रिय 18 नक्सलियों ने 'लोन वर्राटू अभियान' के तहत पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

see more..
ममता ने गडकरी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

ममता ने गडकरी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

25 Apr 2024 | 10:44 AM

कोलकाता, 24 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नितिन गडकरी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। श्री गडकरी महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान मंच पर बेहोश होकर गिर गए थे।

see more..
image