Wednesday, Apr 17 2024 | Time 05:30 Hrs(IST)
image
राज्य


भीम आर्मी नेता ‘रावण’ से रासुका से बरी

लखनऊ 13 सितम्बर (वार्ता) लाेकसभा चुनाव से पहले दलित वर्ग के प्रति सहानुभूति जताने की कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरूवार को भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण समेत तीन दलित नेताओं के खिलाफ रासुका हटाने का फैसला लिया है।
सूत्रों के अनुसार सरकार ने सहारनपुर जिला प्रशासन से मई 2017 की हिंसा में रासुका मे निरूद्ध तीन दलित नेताओं के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) हटाने संबंधी दिशा निर्देश दिये है। सरकार के इस फैसले से जेल में बंद तीनो दलित नेताओं की रिहाई के आसार प्रबल हो गये है।
सहारनपुर के अपर जिलाधिकारी एस के दुबे ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि जिले मे सवा साल पूर्व हुई जातीय हिंसा का मुख्य आरोपी चन्द्रशेखर उर्फ रावण पर से सरकार की और से रासुका हटा ली गयी है। इसके बाद उसे जेल से कल तक रिहा कर दिया जाएगा।
भीम आर्मी के सूत्रों ने बताया कि उनके वरिष्ठ नेताओं और कानूनविदों ने गुरूवार दोपहर राज्य सरकार से संपर्क साधा था। सरकार ने उन्हे रावण समेत आर्मी के तीन नेताओं के खिलाफ रासुका हटाने संबंधी निर्णय की जानकारी दी थी। आर्मी ने दावा किया कि पिछली 19 अगस्त को रावण एवं अन्य की रिहाई के लिये उन्होने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताआे से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे धैर्य रखने की गुजारिश की थी।
सरकार के अनुसार रावण पर रासुका एक नवम्बर तक थी जबकि दो अन्य सोनू और शिव कुमार के खिलाफ रासुका की मियाद 14 अक्टूबर तक है। हालांकि ताजा फैसले के बाद तीनों को जल्द ही जेल से रिहा किया जायेगा। आधिकारिक सूत्रो ने बताया कि रावण की मां की गुहार पर सरकार ने आरोपी की जल्द रिहाई का फैसला लिया।
गौरतलब है कि सहारनपुर में दलित और ठाकुर वर्ग के बीच भडकी हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने छह लोगों को रासुका में पाबंद किया था। इनमे से सोनू,सुधीर और विलास पर से सात सितम्बर को रासुका हटा ली गयी थी जबकि रावण,सोनू और शिवकुमार को जल्द ही रासुका से आजाद किया जायेगा।
योगी सरकार के इस फैसले को दलित समुदाय से नजदीकी बनाने के प्रयासों के तौर पर देखा जा रहा है। खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2019 लोकसभा चुनाव से पहले अनुसूचित जाति/जनजाति विधेयक में संशोधन भी भाजपा की इसी कवायद का हिस्सा माना जा रहे हैं। उ प्र की योगी सरकार ने सहारनपुर जेल में बन्द भीम आर्मी संस्थापक चन्द्रशेखर उर्फ रावण पर से रासुका हटा ली है।
More News
परिवारवादी पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर के विकास को रोका: अनुराग

परिवारवादी पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर के विकास को रोका: अनुराग

16 Apr 2024 | 11:51 PM

जम्मू 16 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंगलवार को कहा परिवारवादी पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर का विकास रोक कर रखा जबकि मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर के विकास को यहाँ की आकांक्षाओं को नये पंख लगाने का काम किया है।

see more..
मेरे समर्थन के चलते उमर छह साल मुख्यमंत्री रहे : आज़ाद

मेरे समर्थन के चलते उमर छह साल मुख्यमंत्री रहे : आज़ाद

16 Apr 2024 | 11:48 PM

जम्मू, 16 अप्रैल (वार्ता) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय उन पर अनुचित हमले करने के लिए कांग्रेस पार्टी की आलोचना की।

see more..
मोदी का ‘कलारी’ का जिक्र उधमपुर के लिए सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है: जितेंद्र

मोदी का ‘कलारी’ का जिक्र उधमपुर के लिए सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है: जितेंद्र

16 Apr 2024 | 11:47 PM

जम्मू, 16 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 अप्रैल को उधमपुर में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए स्थानीय व्यंजन ‘कलारी’ का जिक्र करना उधमपुर के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है।

see more..
image