Thursday, Apr 18 2024 | Time 18:08 Hrs(IST)
image
राज्य


श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि खाद्य पदार्थों की शुद्धता की जांच, सड़क एवं नालियों की मरम्मत, भीड़ नियंत्रण, सादे लिबास में पुलिस बल की तैनाती, मोबाइल ऐप, कॉल सेंटर, वेबसाइट एवं हेल्पलाइन नम्बर (8448596580) के माध्यम से पितृपक्ष मेले से संबंधित हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। मेला के संदर्भ में जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई लघु वृत्तचित्र ‘पितृपक्ष महासंगम’ को भी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शित किया गया।
इस दौरान गृह विभाग, ऊर्जा विभाग, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग सहित मेले की तैयारी से संबंधित अन्य विभागों के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अपनी तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी पितृपक्ष मेले से जुड़ी कई समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष उठायी, जिसका तत्काल समाधान करने का निर्देश उन्हाेंने संबंधित अधिकारियों को दिया।
इस मौके पर शिक्षा, विधि एवं गया जिला के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, सांसद हरि मांझी, विधायक अभय सिन्हा एवं विनोद यादव, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक के. एस. द्विवेदी, गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष वर्मा, परिवहन सचिव संजय अग्रवाल समेत अन्य विभागों के प्रधान सचिव, सचिव, जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।
सूरज रमेश
वार्ता
image