Friday, Mar 29 2024 | Time 17:12 Hrs(IST)
image
राज्य


महबूबा, तारगामी ने सड़क हादसे में लोगों की मौत पर जताया शोक

श्रीनगर, 14 सितंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मोहम्मद युसुफ तारगामी ने किश्वताड़़ में शुक्रवार को सड़क हादसे में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष सुश्री मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा,“किश्तवाड में आज सड़क दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं।
श्री तारगामी ने बयान जारी कर इस त्रासद दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने सरकार से घायलों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने तथा मृतकों के परिजनों काे सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।
राज्य में सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता प्रकट करते हुए श्री तारगामी ने अपने नेतृत्व में गठित विधान सभा की कमेटी की अनुशंसाओं के बारे में की गई कार्रवाई को लेकर एक रिपोर्ट जारी करने की भी मांग की है। राज्य विशेषकर तत्कालीन डोडा जिले में सड़क हादसों को कम करने तथा उनके कारणों को लेकर एक व्यापक रिपोर्ट बनाने के लिए श्री तारगामी की अध्यक्षता में सदन की कमेटी का गठन किया गया था।
उन्होंने कहा कि रिपोर्ट को पेश किए हुए छह साल से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन इसमें की गयी सिफारिशों पर सरकार ने अब तक कार्रवाई की कोई रिपोर्ट नहीं पेश की है। उन्होंने कहा,“यह इस गंभीर मुद्दे की ओर सरकार की उदासीनता के बारे में बताता है।”
उल्लेखनीय है कि चिनाब नदी में आज सुबह एक मिनी बस के पलटने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी।
संजय जितेन्द्र
वार्ता
More News
ओडिशा में भाजपा विधायक नायक ने इस्तीफा दिया

ओडिशा में भाजपा विधायक नायक ने इस्तीफा दिया

29 Mar 2024 | 5:02 PM

भुवनेश्वर, 29 मार्च (वार्ता) ओडिशा में नीलगिरि निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सुकांत कुमार नायक ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

see more..
जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट पर पांचवी बार जीत के लिए भाजपा ने बदली रणनीति

जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट पर पांचवी बार जीत के लिए भाजपा ने बदली रणनीति

29 Mar 2024 | 4:56 PM

अशोक टंडन से.... जांजगीर-चांपा,29 मार्च (वार्ता) छत्तीसगढ़ में एक समय कांग्रेस का गढ़ रहे जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट पर चार बार जीत का परचम लहरा चुकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब पांचवी दफा जीत हासिल करना चाहती है और इसी रणनीति के तहत उसने इस बार छात्र राजनीति और सरपंच के रूप में अपनी राजनीति करियर की शुरुआत करने वाली कमलेश जांगड़े पर दांव आजमाया है।

see more..
image