Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:26 Hrs(IST)
image
राज्य


आमजन में गौरव यात्रा को लेकर उत्साह-चतुर्वेदी

झुंझुनूं, 14 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा को लेकर प्रदेश में उत्साह का माहौल बताते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी विधानसभा चुनाव में पहले से ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करेगी।
गौरव यात्रा की तैयारी के सिलसिले में झुंझुनूं आये डा़ चतुर्वेदी ने आज यह बात कही। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह यात्रा की लोकप्रियता को देखते हुए यात्रा को बंद कराने का षडय़ंत्र रच रही है लेकिन वह इसमें सफल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने साढ़े चार सालों में जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का काम किया है। लेकिन गौरव यात्रा के दौरान भी श्रीमती राजे सौगातें दे रही हैं।
उन्होंने कहा कि गत शासन में कांग्रेस ने उनके नेता राहुल गांधी के दौरे सरकारी खर्च पर कराए वहीं श्रीमती सोनिया गांधी के दौरे भी सरकारी खर्च पर हुए। यहीं नहीं कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने संकल्प यात्रा सरकारी खर्च पर निकाली। इसके बावजूद अब कांग्रेस भाजपा की यात्रा पर आरोप लगा रही है जबकि यह संगठन के खर्चे पर निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेशों के बाद यात्रा के दौरान हो रहे सरकारी कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रमों को अलग कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आमजन में यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
डा़ चतुर्वेदी ने बताया कि 20 सितम्बर को दौसा जिले के पीपलाज माता के मंदिर से यात्रा का पांचवां और अंतिम चरण शुरू होगा। इसके बाद यात्रा 22 सितम्बर को झुंझुनूं में प्रवेश करेगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल यात्रा के तीन चरण पूरे हो गए है।
सं जोरा वार्ता
More News
दूसरे चरण में अब तक 99.15 प्रतिशत मतदाता पर्चियां एवं 99.49 प्रतिशत मार्गदर्शिका वितरित

दूसरे चरण में अब तक 99.15 प्रतिशत मतदाता पर्चियां एवं 99.49 प्रतिशत मार्गदर्शिका वितरित

23 Apr 2024 | 5:22 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा आम चुनाव-2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए दूसरे चरण के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका का वितरण किया जा रहा है और अब तक 99.15 प्रतिशत मतदाता पर्चियां एवं 99.49 प्रतिशत मार्गदर्शिका वितरित की जा चुकी है।

see more..
लोकसभा चुनाव में बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति

लोकसभा चुनाव में बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति

23 Apr 2024 | 5:17 PM

बाड़मेर 23 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव में सीमांत बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में इस बार विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में उतर जाने से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के साथ त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार नजर आ रहे हैं।

see more..
image