Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:56 Hrs(IST)
image
राज्य


बिहार: ग्रामीण सड़क दो अंतिम औरंगाबाद

अभियंता प्रमुख ने कहा कि अभी राज्य में 129400 किलोमीटर सड़कें हैं जिनमें 70000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया जा चुका है और शेष सड़कों के निर्माण के लिए प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की योजना मार्च 2020 तक हर हाल में सभी ग्रामीण सड़कों का निर्माण करा लेने की है और इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कार्य प्रमंडलों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं ।
श्री चंद्रा ने बताया कि हाल के वर्षों में ग्रामीण सड़कों के निर्माण में राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है और पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान अधिकतम लंबाई की सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा इसी सप्ताह नयी दिल्ली में बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा पुरस्कार प्रदान किया गया है । उन्होंने कहा कि इसी तरह राज्य के अधिकतर गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए पूरे देश में प्रथम पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग को दिया गया है। पुरस्कार पाना पूरे प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है।
औरंगाबाद एवं अरवल जिले में ग्रामीण सड़कों के हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने दो दिवसीय दौरे पर आए अभियंता प्रमुख ने बताया कि सभी संबंधित अभियंताओं को सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। इसके साथ ही जहां सड़कों के रखरखाव का अभाव है वहां पर अपेक्षित कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में औरंगाबाद, दाउद नगर, अरवल तथा जहानाबाद के सभी अभियंताओं की एक विशेष कार्यशाला आज आयोजित की जा रही है जिसमें उन्हें सड़कों के निर्माण और रखरखाव संबंधी विशेष गुर सिखाए जाएंगे।
सं.उमेश.सूरज
वार्ता
More News
गहलोत का बेटा भी बड़े अंतर से हार रहा है चुनाव-शाह

गहलोत का बेटा भी बड़े अंतर से हार रहा है चुनाव-शाह

20 Apr 2024 | 1:54 PM

भीलवाड़ा 20 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा करते हुए कहा है कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की सभी 12 लोकसभा सीटें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की झोली में जा रही हैं और दूसरे चरण के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बेटा भी अपने क्षेत्र से बड़े अंतर से चुनाव हारेंगे।

see more..
राम के नाम पर वोट मांगने की बेताब कोशिश कर रहे हैं मोदी : पटोले

राम के नाम पर वोट मांगने की बेताब कोशिश कर रहे हैं मोदी : पटोले

20 Apr 2024 | 1:53 PM

मुंबई 20 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल सत्ता में रहने के बावजूद कोई विकास कार्य नहीं किया है।

see more..
नाव हादसे में छह शव बरामद, अन्य की तलाश जारी

नाव हादसे में छह शव बरामद, अन्य की तलाश जारी

20 Apr 2024 | 1:42 PM

रायगढ़, 20 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से लगे हुए ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में हुए भीषण नाव हादसे के लगभग 12 घंटे बाद छह लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

see more..
image