Wednesday, Apr 24 2024 | Time 08:51 Hrs(IST)
image
राज्य


ओडिशा के राज्यपाल ने आतंकवादियों भारत छोड़ने की दी चेतावनी

जालंधर 16 सितम्बर (वार्ता) ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने रविवार को आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अब भारत छोड़ दें क्योंकि लोग उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं।
पंजाब केसरी समूह द्वारा आज आयोजित 115वें शहीद परिवार फंड समारोह में मुख्यातिथि श्री लाल ने शहीद परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के लोगों ने अब ठान लिया है कि वह आतंकवाद को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे। लोग आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं।
श्री लाल ने सख्त शब्दों में कहा कि अब हमें शहीद नहीं होना बल्कि अब हमें दुश्मनों को शहीद करना है। उन्होंने कहा कि देश से आतंकवाद का जल्द ही खात्मा हो जाएगा।
समारोह में आज आतंकवाद से प्रभावित 241 परिवारों को 83.90 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और घरेलू उपयोग की सामग्री वितरित की गई। सूची नं. 128 में दर्ज पीडि़त परिवारों को 40-40 हजार रुपए की एफ.डी.आर. तथा सूची नं. 127 में दर्ज परिवारों को 30-30 हजार रुपए की एफ.डी.आर. दी गई।
ठाकुर, रमेश
वार्ता
image