Friday, Apr 26 2024 | Time 04:44 Hrs(IST)
image
राज्य


वाराणसी में सड़क हादसे में दो युवकों की मृत्यु

वाराणसी, 17 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में चारपहिया वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि हादसा रविवार रात वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर मड़ई गांव के पास हुआ। मृतकों की पहचान इसी इलाके के रामपुर गांव निवासी अरविंद कुमार यादव और उमरहां के संजय राम के रुप में हुई है। दोनों एक मोटरसाइकिल से अपने-अपने घर लौट रहे थे तभी दूसरी दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप के चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया जिससे मोटरसाइकिल से आमने-सामने की टक्कर हुई।
उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन एवं बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर यातायात बाधित कर दिया तथा जमकर हंगामा किया। इसी बीच पुलिस से उनकी तीखी झड़पें हुईं। गुस्सायी भीड़ ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की। भीड़ को काबू करने के लिए कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी। प्रदर्शनकारी शवों का पोस्टमॉर्टम रात में ही कराने तथा मृतकों के परिजनों को 30-30 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। घंटों बाद देर रात पुलिस के आला अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और तब यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी।
बीरेंद्र प्रदीप
चौरसिया
वार्ता
More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
image