Friday, Apr 19 2024 | Time 12:08 Hrs(IST)
image
राज्य


एसटीएफ ने तीन क्विंटल गांजा बरामद कर किए चार गिरफ्तार

एसटीएफ ने तीन क्विंटल गांजा बरामद कर किए चार गिरफ्तार

लखनऊ,17 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) की टीम ने लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में तीन क्विंटल से अधिक गांजा बरामद कर चार अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कारों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ ने रविवार रात हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मड़ियाव क्षेत्र में घेराबन्दी कर उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा एवं दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सरगना सहित 04 सदस्यों को तीन क्विंटल चार किग्रा0 गांजा सहित गिरफ्तार किया है।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में सचिन कुमार गुप्ता एवं विजय कुमार वर्मा निवासी जिला सीतापुर तथा

गुलाम नवी एवं मो0 तौकीर निवासी जिला मुरादाबाद शामिल है। इसके पास से गांजा के अलावा एक ट्रक, कार, मैजिक वाहन, मोबाईल फोन, एटीएम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज एवं 2800 रूपये नगद बरामद किए गए है।

पूछताछ पर गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करते हैं, जिनका एक संगठित गिरोह हैं। गिरोह का सरगना सचिन गुप्ता है। इस गिरोह का अवैध कारोबार उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश राज्यों सहित अन्य प्रान्तो में फैला है। गिरोह के सरगना सचिन गुप्ता अपने संगठित गिरोह के सदस्यों के माध्यम से उड़ीसा, असम, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश से गांजे की बड़ी खेप मंगवाता

है तथा उसे उत्तर प्रदेश के लखनऊ, सीतापुर और आसपास के जिलों एवं पंजाब, हरियाणा व दिल्ली में बेचता है।

तेज

वार्ता

More News
मणिपुर में हथियाबंद लोगों के मतदाताओं को धमकाने के कारण मतदान बाधित

मणिपुर में हथियाबंद लोगों के मतदाताओं को धमकाने के कारण मतदान बाधित

19 Apr 2024 | 11:52 AM

इम्फाल, 19 अप्रैल (वार्ता) मणिपुर में शुक्रवार को पहले चरण का मतदान गोलीबारी, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के नष्ट होने और हथियारबंद लोगों द्वारा मतदाताओं को धमकाने की खबरों के कारण बाधित हुआ।

see more..
धामी ने अपने गृह नगर में किया मतदान

धामी ने अपने गृह नगर में किया मतदान

19 Apr 2024 | 11:48 AM

नैनीताल, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने गृह नगर खटीमा में अपने परिवार के साथ मतदान किया है। उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व पर लोगों से भारी संख्या में मतदान करने अपील की।

see more..
image