Friday, Mar 29 2024 | Time 14:48 Hrs(IST)
image
राज्य


बिना लाईसेंस चलाई जा रही आटा मिल सील

चंडीगढ़, 17 सितम्बर (वार्ता) पंजाब में फूड एंड ड्रग प्रबंधन कमिशनरेट की विशेष टीम ने लुधियाना के आलमगीर गांव में बिना लाइसेंस चलायी जा रही भगवती फ्लोर मिल पर छापेमार मारकर उसे सील कर दिया ।
यह छापेमारी फूड सेफ्टी अधिकारियों और डेयरी विकास विभाग,संगरूर के अफसरों ने संयुक्त रूप से की । लुधियाना में स्थित भगवती एग्रो उत्पादन यूनिट की जांच में 2000 क्विंटल गला-सड़ा और खराब दर्जे का गेहूँ, 1500 क्विंटल बढिय़ा किस्म का गेहूँ और दस -दस किलो वजऩ की 800 आटे की बैग बरामद की ।
जांच के दौरान पाया गया कि खऱाब गेहूँ काला पड़ गया था और उसमें दुर्गन्ध आ रही थी और इस घटिया किस्म के काले पड़े गेहूँ को अच्छे गेहूँ में मिला कर मिल में इस्तेमाल किया जा रहा था। जांच के लिए गेहूँ, आटा, मैदा और सूजी के सैंपल लिये गये और मिल को सील कर दिया गया है। मिल बिना एफएसएसएआई लाईसेंस से चलाई जा रही थी।
शर्मा विक्रम
वार्ता
image