Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:28 Hrs(IST)
image
राज्य


कानपुर में सीजीएचएस की खुल सकती है नयी डिसपेंसरी

कानपुर 17 सितम्बर (वार्ता) लाभार्थियों की बढती तादाद के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के कानपुर में केन्द्रीय स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) का एक और औषधालय निकट भविष्य में खाेले जाने की संभावना है।
सीजीएचएस की अपर निदेशक मंजुल कुमारी ने सोमवार को पेंशनर फोरम के साथ हुयी एक बैठक में कहा कि नगर में सीजीएचएस लाभार्थियों की संख्या 88 हजार से अधिक हो चुकी है। यहां सीजीएचएस के नौ औषधालय है जिसे बढाये जाने की अनुशंसा मुख्यालय को भेजी जायेगी।
पेंशनर्स फोरम के महामंत्री आनन्द अवस्थी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने अपर निदेशक से मुलाकात की और लाभार्थियों को होने वाली परेशानियों से उन्हे रूबरू कराया। डा मंजुल ने कहा कि निजी आवासों में कार्यरत सभी पांच औषधालय को जल्द ही सरकारी आवासों में स्थानांतरित किया जायेगा जिसमे पांडुनगर औषधालय दिसम्बर तक क्षेत्रीय श्रम संस्थान में स्थानांतरित हो जायेगा।
उन्होने सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धि चार माह में करने और लाभार्थियों को दवा की आपूर्ति दूसरे दिन सुनिश्चित किये जाने का भरोसा दिलाया। चिकिसक ने कहा कि फोरम द्वारा जिन नर्सिग होमों के खिलाफ अनियमितताओं की शिकायत आयी है, उनके विरुद्ध कार्यावाही की जायेगी।
डा मंजुल ने कहा कि सभी दवा आपूर्ति कर्ता को उनका भुगतान किया जा चुका है और नर्सिंग होम के भुगतान के लिए अतिरिक्त फण्ड मांगा गया है।
प्रदीप
वार्ता
More News
नलिन प्रभात एनएसजी के महानिदेशक नियुक्त, सुक्खू ने दी बधाई

नलिन प्रभात एनएसजी के महानिदेशक नियुक्त, सुक्खू ने दी बधाई

20 Apr 2024 | 4:23 PM

नयी दिल्ली/ शिमला, 20 अप्रैल (वार्ता) भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) के आंध्रप्रदेश कैडर के वरिष्ठ अधिकारी नलिन प्रभात को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

see more..

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यूपी में पड़े 60 फीसदी वोट

20 Apr 2024 | 4:14 PM

लखनऊ, 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आठ संसदीय क्षेत्रों में करीब 60.25 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
image