Friday, Apr 19 2024 | Time 15:16 Hrs(IST)
image
राज्य


शिवराज कहें तो किसी के विरूद्ध लड लूंगा चुनाव: कम्प्यूटर बाबा

बड़वानी, 17 सितंबर (वार्ता) राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा ने कहा है कि यदि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहेंगे तो वे अवश्य चुनाव लड़ेंगे और लाखों वोटों से जीत कर आएंगे।
आज दोपहर बड़वानी में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने आए कंप्यूटर बाबा ने पत्रकारों से चर्चा में संतो को राजनीति में आने की जरूरत पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि संत क्यों नहीं राजनीति में आ सकते है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी जी मुख्यमंत्री बन सकते हैं, तो संत समाज मप्र में विधायक या सांसद का चुनाव क्यों नहीं लड़ सकता।
चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वैसे तो उनकी इच्छा नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री यदि स्वयं कहेंगे तो वह कहीं से भी और किसी के सामने भी चुनाव लड़ लेंगे और लाखों वोट से जीत कर आएंगे। उन्होंने कहा कि यदि संत समाज को शिवराज टिकट नहीं देते हैं तो भी हम शिवराज सरकार के साथ खड़े हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री के वृक्षारोपण कार्यक्रम का विरोध किए जाने के बाद राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त किए जाने को लेकर कहा कि कि दरअसल संत समाज ने रेत के अवैध उत्खनन और पौधारोपण संबंधी शिकायतों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर संतों की एक कमेटी बनाने का आग्रह किया था, ताकि संत समाज नर्मदा को सुरक्षित व संरक्षित रख सके तथा अवैध रेत उत्खनन पर लगाम लगा सके। मुख्यमंत्री ने संतो को राज्यमंत्री ही बना दिया जाए ताकि वह बेहतर तरीके से सेवा कर सकें। यदि वह ऐसा नहीं भी करते तो भी संत समाज नर्मदा के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करता।
राम गमन पथ यात्रा पर उन्होंने कहा कि अब परेशानी में पड़े विपक्ष को इसकी क्यों याद आ रही है। शेर की खाल ओढ़कर गीदड़ शेर नहीं बन सकता। राम मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की इस बारे में सकारात्मक मंशा है, लेकिन न्यायपालिका के निर्णय को ही सर्वोपरि मानते हुए संत समाज आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि वह नदियों को स्वच्छ रखने, संरक्षित करने एवं पर्यावरण बचाने नर्मदा क्षेत्र के 130 विधानसभाओं की यात्रा पर निकले हैं और उन्होंने जन्मदिन पर प्रत्येक व्यक्ति को वपौधारोपण कर उसे संरक्षित करने का संदेश दिया है ताकि भविष्य में हमें पीठ पर सिलेंडर बांधकर ऑक्सीजन न लेना पड़े।
उन्होंने कहा कि वह शिकायतों के तारतम्य में जहां-जहां गए हैं वहां उन्होंने 80% पौधे जीवित पाये हैं। हम अपनी यात्रा के उपरांत अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को अवश्य देंगे। नर्मदा के नाम पर राजनीति करने के विपक्ष के आरोप पर कंप्यूटर बाबा ने कहा कि उन्हें किसी पार्टी से मतलब नहीं है किंतु विपक्ष का काम तो विरोध ही करना होता है। संत जन कल्याणकारी कार्यों के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जन्म से मृत्यु तक की कई जनकल्याणकारी योजनाएं प्रदान की है और संबंधित सरकारी मशीनरी का दायित्व है कि वह उसे बेहतर तरीके से जनता तक पहुंचाए। उन्होंने कहा कि कुछ योजनाओं के परिणाम आने में समय अवश्य लगता है।
इसके उपरांत कंप्यूटर बाबा ने बड़वानी में पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर वाहन रैली भी निकाली।
सं बघेल
वार्ता
More News
जम्मू कश्मीर में बारिश के बीच लोकसभा के पहले चरण का मतदान जारी

जम्मू कश्मीर में बारिश के बीच लोकसभा के पहले चरण का मतदान जारी

19 Apr 2024 | 3:11 PM

जम्मू, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जम्मू कश्मीर के कठुआ-उधमपुर संसदीय क्षेत्र में बारिश के बीच मतदान जारी है। एक अधिकारी ने बताया कि मतदान अभी धीमी गति से चल रहे हैं लेकिन आगे इसके बढ़ने की उम्मीद है।

see more..
सारण में पिकअप वैन के पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 12 घायल

सारण में पिकअप वैन के पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 12 घायल

19 Apr 2024 | 3:09 PM

छपरा, 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में पिकअप वैन के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 12 लोग घायल हो गये ।

see more..
राजस्थान में पहले चरण का मतदान दोपहर एक बजे तक 33.73 प्रतिशत रहा

राजस्थान में पहले चरण का मतदान दोपहर एक बजे तक 33.73 प्रतिशत रहा

19 Apr 2024 | 2:55 PM

जयपुर 19 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 12 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दोपहर एक बजे तक 33.73 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग किया।

see more..
image