Thursday, Apr 18 2024 | Time 22:34 Hrs(IST)
image
राज्य


उत्तर प्रदेश में निवेश के अवसरों को तलाशना है: बोंगकिल

लखनऊ,17 सितम्बर(वार्ता) कोरिया गणराज्य के राजदूत ने कहा कि उत्तर प्रदेश और कोरिया के बीच निवेश के अवसरों को तलाशना है।
दो दिवसीय 'कोरिया कारवाँ' के तहत यहां आए कोरिया गणराज्य के राजदूत शिन बोंगकिल ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कोरिया और उत्तर प्रदेश के बीच निवेश के अवसरों को तलाशना है| उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत तीस कोरियाई कंपनियों ने हिस्सा लिया है। जिनमें से कुछ पहले से ही भारत में निवेश कर चुकी हैं और कुछ अवसरों की तलाश कर रही हैं|
उन्होेंने कहा कि कोरिया की कम्पनी सैमसंग और एलजी के उत्पाद आज भारत के घर-घर में मौजूद हैं। श्री बोंगकिल ने हाल ही में प्रेसिडेंट मून जै-इन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई मुलाकात की चर्चा करते हुए कहा की दोनों देश के सिद्धांत एक है| भारत के मेक इन इंडिया, क्लीन इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसे प्रोग्राम में कोरिया साथ देना चाहता है|
उन्होने दोनों देशों के ऐतिहासिक रिश्ते को याद करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से अयोध्या की राजकुमारी सूरी रतना समुंद्र के रास्ते कोरिया गई और वहा के राजा से शादी की| उससे किम वंश की शुरुआत हुई| आज कोरिया में लगभग 10 प्रतिशत लोग इस वंश के है| उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राजकुमारी सूरी रतना जिन्हें कोरिया में प्रिंसेस कहा जाता है , उनके नाम से एक पार्क का निर्माण भी हुआ है|
मुसन्ना तेज
वार्ता
image