Friday, Apr 19 2024 | Time 17:16 Hrs(IST)
image
राज्य


राष्ट्रीय आयोग मतदान दो अंतिम जयपुर

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग ने पहली बार दिव्यांगो के लिये सुगम निर्वाचन सुविधा उपलब्ध कराने के लिये सभी निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये है जिसके तहत ऐसे मतदाताओं के लिये रैम्प बनाने, उनके आवागमन की व्यवस्था करने के साथ ही सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा राजस्थान में कुल 36265 स्थानों पर 51796 मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे। इन मतदान केन्द्रों पर रेम्प , पेयजल ,शौचालय , प्रतीक्षालय सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी । उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान के तहत प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम एक मतदान केन्द्र पर महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्र बनाया जायेगा और जरुरी होने पर इस तरह के केन्द्रों की संख्या बढाई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि कुछ राजनैतिक दलों ने निष्पक्ष चुनावों के लिये सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग पर रोक लगाने की मांग भी की गई है। इनमें लाभार्थी सम्मेलन , सरकारी विज्ञापनों पर रोक लगाने , राजनैतिक दलों से संबंद्ध कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाने और जियो डिजिटल पर रोक लगाने की मांग शामिल है।
श्री रावत ने पुलिस प्रशासन की और से गैर जमानती वारंट जारी अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही नही करने पर अफसोस जताते हुये कहा कि पुलिस प्रशासन को इस संबध में त्वरित कार्यवाही करनी चाहिये ताकि लोगों में निष्पक्ष चुनाव का माहौल बने ।
अजय सैनी
वार्ता
More News
बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर अपराह्न एक बजे तक 50.96 प्रतिशत वोट पड़े

बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर अपराह्न एक बजे तक 50.96 प्रतिशत वोट पड़े

19 Apr 2024 | 5:00 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में तीन सीटों कूच बिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में अपराह्न एक बजे तक 50.96 प्रतिशत वोट पड़े।

see more..
image