Friday, Mar 29 2024 | Time 18:04 Hrs(IST)
image
राज्य


पंजाब की 22 जिला परिषदों, 150 पंचायत समितियों के चुनाव कल

चंडीगढ़, 18 सितम्बर(वार्ता) पंजाब की 22 जिला परिषदों और 150 पंचायत समितियों के लिये 19 सितम्बर को चुनाव होगा जिसके लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इन चुनावों के लिये मतदान इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के वजाय बैलेट पेपर से सुबह आठ बजे से सायं चार बजे तक होगा। मतदाता नोटा का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। चुनावों के नतीजे 22 सितम्बर को घोषित किए जाएंगे।
इस चुनाव में 22 जिला परिषदों के 354 सदस्यों और 150 पंचायत समितियों के 2900 सदस्यों का चुनाव किया जाएगा। राज्य सरकार ने जिला परिषद और पंचायत समितियों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित की हैं। चुनावों के नियमानुसार संचालन के लिए 35 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं।
जिला परिषद के लिये 855 और पंचायत समितियों के लिए 6028 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिला परिषद के 33 और पंचायत समितियों के 369 उमीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये जा चुके हैं।

मतदान के दौरान उम्मीदवार द्वारा किए जाने वाले खर्च की सीमा भी इस बार बढाई गई है। इस बार जिला परिषद के लिए प्रत्याशी 1.90 लाख रुपये प्रचार पर खर्च कर सकेंगे। सीमा पहले 1.56 लाख रुपये थी। इसी तरह पंचायत समितियों के लिए प्रत्याशी 80000 रुपए खर्च कर सकेंगे जो पहले सीमा 65000 रुपये थी।
चुनावों के लिये 17,268 बूथ स्थापित किए गये हैं। जिला परिषदों और पंचायत समिति चुनाव में कुल 1,27,87,395 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे जिनमें से 66,88,245 पुरुष और 60,99,245 महिला मतदाता हैं। 97 हैं। राज्य में 17,268 बूथ स्थापित किए गए हैं। लगभग 86,340 सरकारी कर्मचारी चुनावी प्रक्रिया पूरी करने के लिए लगाए गए हैं।
रमेश2040
वार्ता
More News
बाबा विश्वनाथ की कृपा से आज हमें न्याय मिला : अलका राय

बाबा विश्वनाथ की कृपा से आज हमें न्याय मिला : अलका राय

29 Mar 2024 | 5:40 PM

वाराणसी 29 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिवंगत विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने माफिया सरगना और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि बाबा विश्वनाथ ने 19 साल बाद उनके परिवार की अर्जी स्वीकार की है और वास्तव में आज का दिन परिवार के लिये होली के पर्व के समान है।

see more..
image