Tuesday, Apr 23 2024 | Time 13:32 Hrs(IST)
image
राज्य


बिहार में करीब 1000 कार्टन शराब जब्त, नौ गिरफ्तार

पटना 19 सितंबर (वार्ता) बिहार में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ लगातार जारी अभियान में पुलिस ने पिछले 18 घंटों के दौरान बेगूसराय, बक्सर, सीवान, कैमूर और जमुई जिले से करीब एक हजार कार्टन विदेशी शराब बरामद कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
बेगूसराय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के मदुरापुर गांव से पुलिस ने आज तड़के 650 कार्टन विदेशी शराब बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर आये हुये हैं। इसी आधार पर मदुरापुर गांव स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी की गयी। इस दौरान ट्रक पर लदी हरियाणा और दिल्ली निर्मित 650 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
वहीं, जिले के लाखो आउट पोस्ट क्षेत्र के अयोध्याबाड़ी इलाके में एक बंद पड़े चिमनी से 126 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गयी है। हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही तस्कर मौके का लाभ उठाकर फरार हो गये। जिले में दोनों जगहों से बरामद शराब की कीमत कई लाख रुपये आंकी गयी है।
सतीश
जारी वार्ता
image