Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:44 Hrs(IST)
image
राज्य


कानपुर के निकट हादसे का शिकार होने से बाल बाल बची शताब्दी

कानपुर के निकट हादसे का शिकार होने से बाल बाल बची शताब्दी

कानपुर, 20 सितम्बर (वार्ता) नई दिल्ली से लखनऊ आ रही 2004 शताब्दी एक्सप्रेस गुरुवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन के निकट हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई।

दरअसल, कानपुर सेंट्रल से ट्रेन निर्धारित समय 1125 बजे रवाना हुयी। ट्रेन अभी कानपुर पुल बायां किनारा से करीब 200 मीटर दूर ही पहुंची थी कि उन्नाव के शुक्लागंज क्षेत्र में एक खेत पर पंतग उडा रहे बच्चों का मांझा ओएचटी लाइन से उलझ गया। इस बीच ट्रेन का पिंटो भी मांझा से उलझा और तेज धमाके के साथ ओएचटी लाइन ट्रिप हो गयी।

रेलवे के सूत्रों ने बताया कि इस घटना से ट्रेन के महत्वपूर्ण उपकरण को नुकसान पहुंचा और ट्रेन जस की तस खडी हो गयी। धमाके की आवाज से घबराये कई यात्री ट्रेन से बाहर आ गये। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे का तकनीकी दल मौके पर पहुंचा और उसने तकनीकी खामी को दूर किया।

इस दौरान करीब 20 मिनट तक ट्रेन खडी रही। इस दरम्यान कानपुर लखनऊ रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। खामी दूर करने के बाद ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हो गयी। अधिकारी घटना की तहकीकात कर रहे हैं।

image