Friday, Apr 19 2024 | Time 21:58 Hrs(IST)
image
राज्य


कुमारस्वामी को मेरे बारे में बात करने का नैतिक अधिकार नहीं: येद्दियुरप्पा

कुमारस्वामी को मेरे बारे में बात करने का नैतिक अधिकार नहीं: येद्दियुरप्पा

बेंगलुरु 20 सितम्बर (वार्ता) कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष बी एस येद्दियुरप्पा ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी को उनके बारे में बात करने का नैतिक अधिकार नहीं है।

श्री येद्दियुरप्पा ने श्री कुमारस्वामी की चेतावनी के जवाब में यह बात कही। श्री कुमारस्वामी ने आज श्री येदियुरप्पा को चेतावनी देते हुए कहा था कि उन्हें उनके परिवार के खिलाफ आरोप लगाते समय सावधानी बरतनी चाहिए। श्री कुमारस्वामी ने चेतावनी दी कि यदि श्री येद्दियुरप्पा ने उन पर बेबुनियाद आरोप लगाये तो वह उन्हें नहीं बख्शेंगे।

श्री येद्दियुरप्पा ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि श्री कुमारस्वामी और उनके पिता एच डी देवेगौड़ा भूमि की अधिसूचना रद्द करने समेत कई घोटालों में शामिल रहे हैं। उन्होंने कहा, “राज्य में उनकी सरकार है इसलिए वे किसी भी एजेंसी से जांच करा ले, मैं जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं। वह मुझे बात करना और अपना सम्मान बरकरार रखना नहीं सिखायें।”

श्री येद्दियुरप्पा ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता संबंधित दस्तावेजों के साथ भूमि की अधिसूचना रद्द करने में पिता-पुत्र की भूमिका साबित करेंगे।

दिनेश, यामिनी

वार्ता

More News
महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

19 Apr 2024 | 9:22 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया।

see more..
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image