Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:28 Hrs(IST)
image
राज्य


एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ देवरिया में 23 को विशाल जन आंदोलन

एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ देवरिया में 23 को विशाल जन आंदोलन

देवरिया, 21 सितम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश के देवरिया में सर्व समाज संघर्ष समिति के बैनर तले एससी-एसटी एक्ट में हुये संशोधन के खिलाफ 23 सितम्बर को विशाल जन आन्दोलन किया जायेगा।

सर्व समाज संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी दीपक कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों को बताया कि केन्द्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटते हुये बिना कारण एससी-एसटी एक्ट 1989 के प्रावधानों को और कठोर करके देश के अगड़े समुदाय के लोगों के साथ भेदभाव कर उनको बेवजह ही परेशानी का सामना करने के लिये मजबूर कर दिया है।

श्री पाण्डेय ने बताया कि इस संशोधित एक्ट के तहत अब एससी-एसटी कानून में प्राथमिकी दर्ज होती है तो आरोपी को तुरन्त बिना जांच पड़ताल के जेल भेज दिया जायेगा। आरोपी बेगुनाह है या नहीं यह बिना जाने ही जेल में भेज दिया जायेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि एससी-एसटी एक्ट में हुये संशोधन से देश के अगड़े वर्ग के लोगों का उत्पीड़न करने का प्रयास केन्द्र की भाजपा सरकार कर रही है।

उन्होंने बताया कि इसी के विरोध में 23 सितम्बर को यहां रामलीला मैदान में सर्व समाज संघर्ष समिति के तत्वाधान में एक महा पंचायत का आयोजन किया गया है। जिसमें हरियाणा,मध्य प्रदेश,दिल्ली,बिहार सहित उत्तर प्रदेश से लोग आ रहे हैं। उस दिन हजारों लोग रामलीला मैदान में इस एससी-एसटी एक्ट में हुये संशोधन के विरोध में महा पंचायत करने के बाद कलेक्ट्रेट कचहरी में पहुंच कर जिलाधाकारी को ज्ञापन देकर इसका विरोध किया जायेगा।

गोरखनाथ मठ से जुड़े शास्त्री प्रवीन मिश्रा का कहना है कि उनकी शिक्षा,दीक्षा गोरखनाथ से हुई है और उनका लगाव गोरखनाथ मठ से है, लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार ने जातिगत रवैये की राजनीति करते हुये उच्चतम न्यायालय का अपमान कर एससी-एसटी एक्ट में संशोधन कर देश के अगड़े वर्ग के लोगों का उत्पीड़न करने का प्रयास कर रही है। जिसका विरोध किया जा रहा है और करते रहेंगे।

श्री शास्त्री ने बताया कि देवरिया में 23 सितम्बर को हो रही महा पंचायत में पूर्वाचल के जिलों में घर घर जाकर इस महा पंचायत में आने का लोगों को निमंत्रण दिया गया है और इसके अलावा सोशल मीडिया के द्वारा पूरे देश के लोगों को इस लड़ाई में सहयोग देने की अपील की जा रही है।

सं तेंज

वार्ता

More News
पूर्व सांसद-विधायक समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल

पूर्व सांसद-विधायक समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल

28 Mar 2024 | 2:14 PM

भोपाल, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले मध्यप्रदेश में आज बहुजन समाज पार्टी के नेता एवं पूर्व सांसद और कांग्रेस के दो पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

see more..
तरसेम सिंह हत्याकांड का वीडियो आया सामने, बदमाशों ने मारी दो गोलियां

तरसेम सिंह हत्याकांड का वीडियो आया सामने, बदमाशों ने मारी दो गोलियां

28 Mar 2024 | 2:07 PM

रूद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता स्थित गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि हत्यारे खुलेआम एक मोटर साइकिल में आये और दो गोली मारकर फरार हो गये।

see more..
उकसावे वाले भाषण पर कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

उकसावे वाले भाषण पर कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

झाबुआ, 28 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश की रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट के थांदला विधानसभा से कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया के खिलाफ चुनाव आयोग के निर्देश पर उकसावे वाले भाषण को लेकर मामला दर्ज हुआ है।

see more..
image