Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:50 Hrs(IST)
image
राज्य


करजई ने जलियांवाला बाग में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अमृतसर 21 सितंबर (वार्ता) अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने शुक्रवार को विभाजन संग्रहालय का दौरा किया तथा जलियांवाला बाग में शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
पूर्व राष्ट्रपति ने संग्रहालय में 45 मिनट बिताये। उन्होंने विशेष रूप से स्वतंत्रता आंदोलन और सीमा आयोग के बारे में पढ़ने में रुचि दिखाई और गैलरी ऑफ डिविजन में समय बिताया। उन्होंने गैलरी ऑफ रिफ्यूजी में उन वस्तुओं को बारीकी से देखा, जो शरणार्थियों ने नई तैयार सीमाओं को पार करते समय साथ लाये थे। गैलरी में, उन्होंने ट्री ऑफ होप पर लिखवाये कि ‘आशा करते हैं कि विभाजन संग्रहालय एकता और समृद्धि का संग्रहालय बने’।
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विदेश मंत्री ज़रार अहमद ओसमानी, शिक्षा और सांस्कृतिक सलाहकार ज़लमानी हेवादमयी और पंजाब राज किसान आयोग के अध्यक्ष अजयवीर जाखड़ भी उपस्थित थे।
ठाकुर, नीरज
वार्ता
image