Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:15 Hrs(IST)
image
राज्य


खंडवा में बारह घंटे तेरह इंच से ज्यादा बारिश

खंडवा, 22 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खंडवा में पिछले बारह घंटे में तेरह इंच से ज्यादा बारिश हुई। इस घनघोर बारिश से यहां के तमाम नदी -नाले उफ़ान पर आ गए और तालाब लबालब हो गए हैं। शहर के अनेक रास्तो पर जल भराव की स्थिति बन गई जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 12 घंटों में खण्डवा में 336 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी। इसे मिलाकर अब तक कुल 1437 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। खण्डवा में वर्षा का औसत 808 मिलीमीटर है, जिसकी तुलना में काफी अधिक बारिश हो चुकी है। हालांकि गत वर्ष इसी समयावधि में कुल 1601 मिमी वर्षा हुई थी।
इधर जिले में तहसीलवार स्थिति देखें तो हरसूद में पिछले 24 घंटो में 122 मिलीमीटर के साथ ही अब तक कुल 665 मिमी वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इसी समयावधि में 576 मिमी वर्षा हुई थी। पंधाना तहसील में विगत 24 घंटो में 145 मिमी वर्षा के साथ अब तक कुल 899 मिमी का आंकड़ा दर्ज़ हुआ है, जो गत वर्ष के 623 मिमी के मुकाबले अधिक है। पुनासा में पिछले 24 घंटो में 40 मिमी वर्षा के साथ अब तक कुल 444 मिमी वर्षा का आंकड़ा है, जबकि गत वर्ष यहाँ 634 मिमी वर्षा हुई थी।
खंडवा में इतनी घनघोर वर्षा इसके पहले कभी नहीं हुई। इससे सड़कों पर जल भराव की स्थिति बन गई। खास तौर पर रेलवे स्टेशन ,बस स्टेण्ड ,रामेश्वर मार्ग और इमलीपुरा में बेगम पार्क के पास खासा पानी सड़क पर भर गया जिससे आवागमन भी अवरुद्ध हुआ। यहाँ कुछ बड़े नालो पर अतिक्रमण की वजह से जल निकासी में दिक़्क़त आई। सुबह 10 बजे के बाद से बारिश थोड़ा थमी है जिससे लोगों ने राहत महसूस की है हालाँकि बारिश के आसार अभी भी बने हुए है।
सं बघेल
वार्ता
image