Friday, Mar 29 2024 | Time 13:03 Hrs(IST)
image
राज्य


जेट एयरवेज के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज

मुंबई 22 सितंबर (वार्ता) जेट एयरवेज के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता ने सहार पुलिस स्टेशन में हत्या का प्रयास और कुप्रबंधन का मामला दर्ज कराया ।
मुंबई-जयपुर फ्लाइट नंबर 9डब्ल्यू 0697 के जेट एयरवेज गुरुवार को 166 यात्रियों को लेकर उड़ान भरी थी लेकिन थोड़ी ही देर बाद 30 यात्रियों के नाक और मुंह से खून निकलना शुरू हो गया जिसके कारण विमान को वापस मुंबई हवाईअड्डे
पर सुरक्षित उतारा गया।
स्थानीय समाचार पत्र के संपादक और सामाजिक कार्यकर्ता असद अशरफ पटेल ने जेट एयरवेज के खिलाफ 166 यात्रियों के जान का खतरा और कुप्रबंधन का मामला कल दर्ज कराया था।
विमान में ये घटना क्रू मेंबर की चूक से हुई, जो हवा के दबाव को बनाये रखने वाला बटन दबाना भूल गये।
जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने घटना पर सफाई देते हुए कहा, “ मुंबई से जयपुर जा रहे हमारे विमान को इसलिए वापस बुलाना पड़ा, क्योंकि केबिन प्रेशर कम हो गया था। जिस क्रू मेंबर की गलती से यह हादसा हुआ, उसे तत्‍काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया गया है। साथ ही मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।”
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image