Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:10 Hrs(IST)
image
राज्य


पुलिस जवानों की हत्या का लक्ष्य शांति को बाधित करना: फारूक

श्रीनगर 22 सितम्बर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शोपियां में आतंकवादियों द्वारा पुलिस के तीन जवानों की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है आतंकवादियों की इस तरह की कार्रवाई का लक्ष्य शांति को बाधित करना है और इससे समाज की हानि हो रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां कहा कि शनिवार को श्री अब्दुल्ला ने पुलिस मुख्यालय आकर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की।
श्री अब्दुल्ला ने पुलिस के तीनों शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और इसे आतंकवादियों की कायराना हरकत करार दिया। श्री अब्दुल्ला ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के अपने दायित्व का निर्वाह कर रही है। इस तरह के कृत्यों का लक्ष्य शांति को बाधित करना है और इससे सभ्य समाज की भी हानि हो रही है।
श्री अब्दुल्ला ने कहा पुलिस की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस के जवान पूरे प्रदेश में लोगों की दैनिक जीवन में सहायता करते हैं और विपरीत परिस्थितियों में अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हैं। उन्होंने कहा, “दुख की इस घड़ी में हम पुलिस बल के जवानों और उनके परिवारों के साथ हैं।”
पुलिस महानिदेशक ने पुलिस के प्रति श्री अब्दुल्ला की भावना के लिए उनका धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि श्री अब्दुल्ला द्वारा पुलिस मुख्यालय का दौरा करने से पुलिस के जवानों की हौंसला अफजाही हुई है।
गौरतलब है कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ने शुक्रवार को शोपियां में तीन पुलिसकर्मियों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी।
दिनेश.श्रवण
वार्ता
More News
मथुरा में विभीषणों ने कर रखी है प्रत्याशियों की नींद हराम

मथुरा में विभीषणों ने कर रखी है प्रत्याशियों की नींद हराम

24 Apr 2024 | 4:06 PM

मथुरा, 24 अप्रैल (वार्ता) मथुरा लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष में विभीषणों ने प्रत्याशियों की नींद हराम कर रखी है। इस लोकसभा सीट का चुनाव 26 अप्रैल को होना है।

see more..
कांग्रेस का इरादा बहुसंख्यकों को बांट कर अपना उल्लू सीधा करने का: योगी

कांग्रेस का इरादा बहुसंख्यकों को बांट कर अपना उल्लू सीधा करने का: योगी

24 Apr 2024 | 4:04 PM

लखनऊ, 24 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस पर बहुसंख्यक समाज को बांटने का सीधा आरोप लगाते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि इनकी मंशा एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण में डकैती डालने की है।

see more..
image