Wednesday, Apr 24 2024 | Time 14:00 Hrs(IST)
image
राज्य


मोदी ने किया बिलासपुर-अनूपपुर तीसरी रेल लाइन, बिलासपुर-पथरापाली 4-लेन सड़क का शिलान्यास

जांजगीर 21 सितम्बर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को उत्तर भारत से जोड़ने वाली प्रमुख बीना-कटनी-बिलासपुर रेललाइन के अनूपपुर-बिलासपुर खंड पर तीसरी रेललाइन बिछाने और राष्ट्रीय राजमार्ग 111 के ओडिशा जाने वाले बिलासपुर-पथरापाली खंड को चार लेन बनाने की परियोजना का आज यहां शिलान्यास किया।
श्री मोदी ने यहां अटल विकास यात्रा में किसानों की एक विशाल जनसभा में लगभग 3300 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली इन परियोजनाओं की आधारशिला रखने के साथ ही संचार क्रांति योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, मुख्यमंत्री आबादी पट्टा योजना तथा सौर सुजला योजना के दो-दो लाभार्थियों को संबंधित लाभ प्रदान किये। उन्होंने दो किसानों को नवा छत्तीसगढ़ 2025 तक अटल दृष्टिपत्र भी प्रदान किये जिसमें सात साल में कृषि किसानों की दशा सुधार कर 2025 में नये छत्तीसगढ़ के निर्माण की परिकल्पना दी गयी है।
इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग विकास मंत्री नितिन गड़करी, केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, राज्य सरकार में गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर, वाणिज्य-उद्योग एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल, कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, खाद्य और ग्रामोद्योग मंत्री पुन्नूलाल मोहले, लोकनिर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, पर्यटन, संस्कृति और सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल, वन और विधि मंत्री महेश गागड़ा, श्रम तथा खेल मंत्री भईयालाल राजवाड़े, स्थानीय सांसद श्रीमती कमलादेवी पाटले तथा अन्य सभी सांसद, विधायकगण आदि उपस्थित थे।
बिलासपुर-पथरापाली फोरलेन सड़क परियोजना पर एक हजार 607 करोड़ रुपए और बिलासपुर-अनूपपुर तीसरी रेललाइन परियोजना एक हजार 697 करोड़ 79 लाख रूपए की लागत आने का अनुमान है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-अनूपपुर खण्ड की तीसरी लाइन के निर्माण से बिलासपुर से मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालय अनूपपुर तक रेल यातायात काफी सुगम हो जाएगा। इस नये रेलमार्ग की लम्बाई 152 किलोमीटर होगी जिसमें से 119.55 किलोमीटर का हिस्सा छत्तीसगढ़ में और करीब 32.45 किलोमीटर का हिस्सा मध्यप्रदेश में होगा। यात्री सेवाओं के साथ-साथ केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रम दक्षिण पूर्वी कोयला प्रक्षेत्र लिमिटेड (एसईसीएल) के लिए रायगढ़ और मांड इलाके से कोयला परिवहन में भी आसानी होगी। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सहित पश्चिम और मध्य तथा उत्तर भारत में स्थित ताप बिजली संयंत्रों के लिए कोयले की आपूर्ति भी आसानी से की जा सकेगी। इस रेल लाइन का निर्माण भारतीय रेलवे की संस्था ‘राइट्स‘ द्वारा किया जाएगा।
प्रधानमंत्री पड़ोसी राज्य ओडिशा के झारसुगुड़ा में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे जहां मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने उनका स्वागत किया। इस कार्यक्रम के बाद श्री मोदी रायपुर के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना हो गये।
सचिन
वार्ता
More News
बंगाल में भीषण आग लगने से दवा एवं रासायनिक पदार्थ का गोदाम जलकर हुआ खाक

बंगाल में भीषण आग लगने से दवा एवं रासायनिक पदार्थ का गोदाम जलकर हुआ खाक

24 Apr 2024 | 1:51 PM

कोलकाता, 24 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के औद्योगिक केंद्र दनकुनी में बुधवार तड़के भीषण आग लगने से एक दवा एवं रासायनिक पदार्थ का गोदाम जलकर खाक हो गया।

see more..
भागलपुर में अपनी सियासी ‘जर्मी’ को वापस पाने की तलाश में कांग्रेस, जदयू प्रत्याशी दूसरी बार जीतने को बेताब

भागलपुर में अपनी सियासी ‘जर्मी’ को वापस पाने की तलाश में कांग्रेस, जदयू प्रत्याशी दूसरी बार जीतने को बेताब

24 Apr 2024 | 1:50 PM

पटना, 24 अप्रैल (वार्ता) बिहार लोकसभा चुनाव 2024 में भागलपुर संसदीय सीट पर इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया गठबंधन) के घटक कांग्रेस अपनी सियासी जमीन वापस पाने की तलाश में है वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के प्रत्याशी दूसरी बार जीतने को बेताब हैं।

see more..
image