Friday, Mar 29 2024 | Time 15:23 Hrs(IST)
image
राज्य


जीएसटीएन मंत्री समूह के अध्यक्ष ने बताया कि आपूर्तिकर्ता एवं संवेदकों को 01 अक्तूबर 2018 से ढ़ाई लाख रुपये से अधिक के भुगतान पर राज्य सरकार दो प्रतिशत टीडीएस की कटौती करेगी। इसी तरह ई-काॅमर्स कम्पनियां भी जब अपने प्लेटफार्म से किसी आपूर्तिकर्ता को भुगताना करेंगी तो उनसे एक प्रतिशत टीसीएस की कटौती की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए जीएसटीएन साॅफ्टवेयर तैयार कर ली गई है तथा सभी डीडीओ (ड्रॉइंग एंड डिस्बर्सिंग ऑफिसर ) को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
श्री मोदी ने बताया कि किसी करदाता डीलर ने यदि दूसरी कम्पनी को माल बेचा है और किसी कारण से जीएसटी लागू होने के बाद अपनी बिक्री का जीएसटीआर-1 विवरणी दाखिल नहीं कर सके हैं तो उन्हें 31 अक्टूबर तक बिना किसी विलम्ब शुल्क के यह विवरणी दाखिल करने की छूट दी गयी है।
अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि छोटे करदाताओं को काॅमन एकाउंटिंग साॅफ्टवेयर विकसित कर मुफ्त में उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस सॉफ्टवेयर के जरिए वे अपना लेखा एवं कर भुगतान विवरणी जैसे काम आसानी से कर सकेंगे।
सूरज सतीश
वार्ता
More News
किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

29 Mar 2024 | 3:13 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने विश्वास जताया है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ साझीदारी में 370 और 400 सीटें हासिल करेगी।

see more..
image