Tuesday, Apr 23 2024 | Time 19:13 Hrs(IST)
image
राज्य


तेज हवाओं के बीच भारी बारिश में बिछी धान की फसल

चंडीगढ़,23 सितंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश सहित पंजाब और हरियाणा में पिछले चौबीस घंटों के दौरान औसत से भारी वर्षा होने के कारण धान की खड़ी फसल बिछ गयी तथा नरमा कपास के फूल टूट गये जिससे किसानों की चिंता बढ़ गयी है ।
मौसम केन्द्र के अनुसार अगले 48 घंटों में भी हरियाणा तथा पंजाब में अनेक स्थानों पर बारिश होने तथा हरियाणा में कहीं कहीं भारी वर्षा की संभावना है 1हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा से आम जनजीवन पर असर पड़ा तथा चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली ।चंडीगढ सहित क्षेत्र के अनेक हिस्सों में रात से लेकर दोपहर तक रूक रूककर वर्षा होती रही जिससे पारे में कई डिग्री की गिरावट आ गयी ।
चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटों में 77 मिलीमीटर ,अंबाला 43 मिमी , अमृतसर 54 मिमी , लुधियाना 75 मिमी , पटियाला 62 मिमी ,पठानकोट 79 मिमी , हलवारा सर्वाधिक 136 मिमी ,आदमपुर 154 मिमी , बठिंडा 24 मिमी , हिसार 11 मिमी , नारनौल 14 मिमी ,रोहतक 28 मिमी सिरसा 24 मिमी ,फरीदकोट 26 मिमी , गुरदासपुर 38 मिमी सहित कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई ।
दिल्ली दो मिमी ,श्रीनगर एक मिमी ,जम्मू में 88 मिमी तक वर्षा हुई ।हिमाचल प्रदेश में भुंतर 71 मिमी , शिमला 47 मिमी , धर्मशाला 125 मिमी , सुंदरनगर 65 मिमी , मनाली 127 मिमी ,नाहन 52 मिमी ,उना 124 मिमी , सोलन 49 मिमी , कल्पा 24 मिमी , पंडोह 36 मिमी , सुन्नी 48 मिमी , रामपुर 53 मिमी , बरर्थिन 116 मिमी , नादौन 104 मिमी , काहू 76 मिमी , नगरौटा 71 मिमी ,गमरूर 82 मिमी ,गुलेर 80 मिमी , आरएल 1700 में 135 मिमी सहित अनेक हिस्सों में अति भारी से औसत वर्षा हुई और चोटियों पर बर्फ पड़ी जिससे मौसम ठंडा हो गया है ।
पहाड़ों पर अगले दो दिनों में भारी वर्षा के आसार हैं ।
शर्मा विजय
जारीवार्ता
More News
छत्तीसगढ़ में रतनपुर के मंदिर में नारी रूप में पूजे जाते हैं हनुमान

छत्तीसगढ़ में रतनपुर के मंदिर में नारी रूप में पूजे जाते हैं हनुमान

23 Apr 2024 | 7:01 PM

बिलासपुर 23 अप्रैल(वार्ता) भगवान श्रीराम के भक्त एवं पवनपुत्र हनुमान को बाल ब्रह्मचारी कहा जाता है और शास्त्रों में महिलाओं को उनकी मूर्ति को स्पर्श करना वर्जित है ,लेकिन छत्तीसगढ़ में एक ऐसा भी मंदिर है जहां हनुमान जी को नारी रूप में पूजा जाता है।

see more..
image