Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:33 Hrs(IST)
image
राज्य


एचपी पैट्रोल पंप पर पांच लीटर तेल लेने पर महीने में एक लीटर मुफ्त तेल

हिसार, 23 सितंबर (वार्ता) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिडेट (एचपीसीएल) ने
रि- यूल योजना शुरू की है।
इसके तहत ग्राहकों को पांच लीटर तेल की खरीद पर महीने में एक लीटर तेल या 100 रूपए का तेल (जो भी कम होगा) मुफ्त दिया जा रहा है। एचपीसीएल के हिसार क्षेत्रीय कार्यालय के उप महाप्रबंधक (रिटेल) अजय कुमार भारद्वाज ने आज यहां बताया कि कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस कैंपेन में मुफ्त तेल के अलावा ग्राहक के रि- यूल खाता में कम से कम 1.05 प्रतिशत का कैश बैक भी पॉइंट्स के रूप में मिलेगा। इतना ही नहीं ग्राहक द्वारा किए गए पहले भुगतान पर उनके रि- यूल खाता में दस रूपए भी प्राप्त होंगे।
श्री भारद्वाज ने बताया कि स्कीम का फायदा उठाने के लिए ग्राहक को अपने स्मार्ट फोन में एचपी रि- यूल ऐप डाउनलोड करना होगा, जो प्ले स्टोर या आई फोन ऐप स्टोर से किया जा सकता है। इसके अलावा मु त तेल के लिए नियम एवं शर्तों की जानकारी कंपनी की वेबसाइट या पैट्रोल पंप से ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि हिसार क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत सभी छह जिलों हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, जींद, भिवानी व चरखी दादरी के एचपपी पैट्रोल पंपों पर यह स्कीम शुरू की गई है जो 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
स शर्मा विजय
वार्ता

हरियाणा अवैध बसें
प्रशासन की नाक के नीचे चल रही हैं रोडवेज की बसों से मिलते जुलते रंग वाली अवैध बसें

हिसार, 23 सितंबर (वार्ता) हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य दलबीर किरमारा व रमेश सैनी ने आज यहां आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से रोडवेज की बसों से मिलते जुलते रंग वाली अवैध बसें चलाकर विभाग को घाटे में धकेला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के उच्चाधिकारी निजीकरण का विरोध कर रहे रोडवेज कर्मचारियों की आवाज को दबाने लगे हुये हैँ। अगर वे प्रदेश भर में अंतरजिला व अंतर राज्यीय मार्गों पर निजी बसों के अवैध संचालन पर अंकुश लगायें तो रोडवेज विभाग को घाटे से बचाया जा सकता है। वहीं इससे सरकार के राजस्व में भी बढ़ौतरी हो सकती है। उन्होंने बताया कि अकेले दिल्ली-जयपुर एक ही मार्ग पर प्रशासन की नाक के नीचे रोजाना 150 से अधिक निजी बसें हरियाणा रोडवेज व राजस्थान रोडवेज की बसों जैसे रंग में रंगवा कर अवैध रूप से चल रही हैं। यह मामला मीडिया में भी काफी उठ चुका है, लेकिन इन पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही है।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार द्धारा परिवहन विभाग में निजी बसें किराए पर लेना कोई स्कीम नहीं है अपितु यह सरकार द्वारा अपने चहेते बड़े ट्रांसपोर्टरों के साथ किया गया एक सौदा है। इसके तहत एक सरकारी बस की प्रति किलोमीटर औसत आय से दोगुणा रेट की दर से प्राइवेट बस मालिक को भुगतान किया जाएगा, जो विभाग के लिए भारी घाटे का सौदा है। उन्होंने कहा कि इसमें बड़े घोटाले की आशंका साफ नजर आ रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार की इस जनविरोधी नीति का विरोध करने के लिए रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन रोडवेज कर्मचारियों का नहीं अपितु इसमें जनता के हर वर्ग व विद्यार्थियों का पूर्ण समर्थन है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते किलोमीटर स्कीम के नाम पर निजी बसें हायर करने का सौदा रद्द नहीं किया गया तथा कर्मचारियों पर तमाम उत्पीडऩ की कार्यवाही वापस नहीं ली गई तो 6 अक्तूबर को मतलौडा (पानीपत) में परिवहन मंत्री के विधानसभा क्षेत्र व कैंप कार्यालय पर रोडवेज के हजारों कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए घेराव करेंगे। यदि फिर भी सरकार ने हमारी आवाज नहीं सुनी तो 16-17 अक्तूबर को दो दिन प्रदेश भर में रोडवेज की बसों का चक्का जाम होगा।
स शर्मा विजय
वार्ता

हरियाणा मुफ्त तेल
एचपी पैट्रोल पंप पर पांच लीटर पर महीने में एक लीटर मुफ्त तेल योजना
हिसार, 23 सितंबर (वार्ता) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिडेट (एचपीसीएल) ने रि- यूल कैंपेन शुरू किया है।
इसके तहत ग्राहकों को पांच लीटर तेल की खरीद पर महीने में एक लीटर तेल या 100 रूपए का तेल (जो भी कम होगा) मुफ्त दिया जा रहा है। एचपीसीएल के हिसार क्षेत्रीय कार्यालय के उप महाप्रबंधक (रिटेल) अजय कुमार भारद्वाज ने आज यहां बताया कि कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस कैंपेन में मुफ्त तेल के अलावा ग्राहक के रि- यूल खाता में कम से कम 1.05 प्रतिशत का कैश बैक भी पॉइंट्स के रूप में मिलेगा। इतना ही नहीं ग्राहक द्वारा किए गए पहले भुगतान पर उनके रि- यूल खाता में दस रूपए भी प्राप्त होंगे।
श्री भारद्वाज ने बताया कि स्कीम का फायदा उठाने के लिए ग्राहक को अपने स्मार्ट फोन में एचपी रि- यूल ऐप डाउनलोड करना होगा, जो प्ले स्टोर या आई फोन ऐप स्टोर से किया जा सकता है। इसके अलावा मु त तेल के लिए नियम एवं शर्तों की जानकारी कंपनी की वेबसाइट या पैट्रोल पंप से ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि हिसार क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत सभी छह जिलों हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, जींद, भिवानी व चरखी दादरी के एचपपी पैट्रोल पंपों पर यह स्कीम शुरू की गई है जो 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
स शर्मा विजय
वार्ता
More News
हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

हिमाचल में स्कूल बस खाई में गिरी , पांच बच्चे घायल

25 Apr 2024 | 11:24 PM

ऊना, 25 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में गुरुवार को डीडीएम स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा की बच्चों से भरी एक बस के अप्पर भंजाल में अनियंत्रित होकर खाई गिर जाने से पांच बच्चे घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र अमलैहड़ लाया गया, जहां से दो बच्चों को अंब रेफर कर दिया गया।

see more..
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
image