Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:13 Hrs(IST)
image
राज्य


मानव तस्करी का प्रमुुुख केन्द्र बना पूर्वोतर: मीर

शिलांग 23 सितंबर(वार्ता) मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद याकूब मीर ने कहा कि पूर्वोत्तर देश में मानव तस्करी का प्रमुुख केन्द्र बन गया है अाैर बेरोजगारी, गरीबी तथा रोजगार के लिए प्रवास मानव तस्करी का मुख्य कारण है।
न्यायमूर्ति मीर शनिवार को यहां मेघालय में योजना भवन में देश के पूर्वोत्तर में मानव तस्करी(यौन एवं बंधुआ मजदूर)के संदर्भ में बाल अधिकार को लेकर दूसरे क्षेत्रीय परामर्श सम्मेेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि असम में 1494 मानव तस्करी के मामले हैं जो देश के किसी अन्य राज्य के मुकाबले सबसे अधिक है। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार 2015 में मानव तस्करी के दर्ज कुल मामलों का 22 प्रतिशत मामले असम में है।
न्यायमूर्ति ने मिजोरम को लेकर कहा कि यह पूर्वोत्तर का पहला राज्य है जहां पीड़ित को मुआवजा देने की व्यवस्था है, इस अनोखे कदम के बावजूद राज्य में मानव तस्करी जारी है।
नीरज जितेन्द्र
वार्ता
image