Friday, Mar 29 2024 | Time 14:19 Hrs(IST)
image
राज्य


कुल्लू में अचानक आई बाढ़ में फंसे 19 लोगों को बचाया

शिमला ,23 सितंबर(वार्ता) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में दोबी में अचानक आई बाढ़ में फंसे 19 लोगों को रविवार को सुरक्षित बचा लिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू में 19 लोग अचानक आई बाढ़ में फंस गये थे। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के निर्देश पर वायु सेना के हेलीकाॅप्टर ने बचाव अभियान चलाकर समय रहते सभी को सुरक्षित निकाल लिया।
मुख्यमंत्री ने राज्य में पिछले कुछ दिनों से ही रही भारी बारिश के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा के लिए आज यहां आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता की जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे एहतियातन सभी कदम उठाये ताकि कम से कम जान माल का नुकसान हो।
उन्होंने कहा कि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए निश्चित ही पूर्व चेतावनी जारी की जानी चाहिए ताकि जान माल का नुकसान कम से कम हो।

श्री ठाकुर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को भूस्खलन प्रभावित सभी सड़कों को शीघ्र दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित हो सके।

नीरज
वार्ता
image