Friday, Apr 19 2024 | Time 13:19 Hrs(IST)
image
राज्य


गुजरात में रबी सत्र के लिए 12 नवंबर से 28 फरवरी तक किसानों को मिलेगा नर्मदा का पानी

गांधीनगर, 06 नवंबर (वार्ता) गुजरात सरकार ने आज घोषणा की कि राज्य के किसानों को रबी अथवा जाड़े के मौसम की फसलों की बुवाई और सिंचाई के लिए 12 नवंबर से नर्मदा परियोजना की नहरों के जरिये पानी देने की शुरूआत की जायेगी।
उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने आज यहां कहा कि यह प्रक्रिया अगले साल 28 फरवरी तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसा करते समय राज्य सरकार नर्मदा के जल पर निर्भर राज्य की चार करोड़ जनता के लिए साल भर पीने का पानी आपूर्ति करने के लिए जरूरी भंडार को बचा कर रखेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस साल वर्षा की कमी के बावजूद जरूरत पड़ने पर पहले भी फसलों बचाने के लिए पानी दिया।
श्री पटेल ने कहा कि रबी की फसलें तो पूरी तरह सिंचाई पर निर्भर होती हैं इसलिए इनके लिए पहले से ही नर्मदा परियोजना के कमांड क्षेत्र में सिंचाई का पानी देने का प्रावधान है।
रजनीश
वार्ता
image