Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:19 Hrs(IST)
image
राज्य


जूनागढ मेले के लिए चलेंगी अतिरिक्त ट्रेनें

अहमदाबाद 14 नवंबर (वार्ता) पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल पर जूनागढ़ और सत्ताधार स्टेशनों के बीच (एमजी रेल खंड) जूनागढ़ के सत्ताधार परिक्रमा मेले के के लिए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।
भावनगर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रूपा श्रीनिवासन ने यह जानकारी देते हुए बताया की मेले के दौरान 18 से 24 नवम्बर तक जूनागढ़-सत्ताधार स्टेशनों के बीच प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी इसके अतिरिक्त 18, 20, 21, 23 और 24 नवंबर (पांच ट्रिप) को राजकोट से तथा जूनागढ़ से बड़ी लाइन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। सोमनाथ और जूनागढ़ के मध्य 18 से 24 नवम्बर तक (कुल सात ट्रिप) दोनों दिशाओं में प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी ।
इसके अतिरिक्त ट्रेन संख्या 22957/22958 वेरावल-अहमदाबाद में 18 से 24 नवम्बर तक एक थर्ड ऐसी, एक स्लीपर तथा एक जनरल कोच, ट्रेन संख्या 19119/19120 अहमदाबाद-सोमनाथ में चार जनरल कोच, ट्रेन संख्या 59507/59508 सोमनाथ-राजकोट में चार जनरल कोच, ट्रैन संख्या 11463/11464/11465/11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस में एक जनरल कोच तथा मीटरगेज में 52951/52952 जूनागढ़-देलवाड़ा तथा 52956/52955 जूनागढ़-धारी ट्रेनों में भी 18 से 24 नवम्बर तक एक जनरल कोच अतिरिक्त रूप से लगाए जायेंगे। जिससे मेले के दौरान आने जाने वाले यात्रियों को किसी भी असुविधा को सामना नहीं करना पड़े।
अनिल, उप्रेती
वार्ता
image