Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:49 Hrs(IST)
image
राज्य


राजद्रोह के मामले में हार्दिक के पूर्व सहयोगी दिनेश बांभणिया गिरफ्तार

अहमदाबाद, 20 नवंबर (वार्ता) गुजरात में अहमदाबाद की एक अदालत की ओर से राजद्रोह के एक मामले में जारी गैर जमानती वारंट के आधार पर क्राइम ब्रांच ने आज पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) नेता हार्दिक पटेल के पूर्व सहयोगी दिनेश बांभणिया को अहमदाबाद और गांधीनगर के सीमावर्ती इलाके में स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया।
क्राइम ब्रांच की साइबर शाखा के प्रभारी एसीपी वी एस बारड ने यूएनआई को आज बताया कि श्री बांभणिया को आज ही अदालत में पेश किया जायेगा।
वर्ष 2015 के अगस्त माह में यहां जीएमडीसी मैदान में पाटीदार आरक्षण रैली के बाद हुई राज्यव्यापी हिंसा के सिलसिले में अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसी साल अक्टूबर में यह मामला दर्ज कर इसमें हार्दिक, चिराग पटेल, दिनेश और केतन पटेल तथा अल्पेश कथिरिया को आरोपी बनाया था। केतन पहले ही सरकारी गवाह बन चुके हैं। हार्दिक और चिराग पिछली तारीख दो नवंबर को अदालत मेें उपस्थित थे। जबकि गत अगस्त में पकड़े गये कथिरिया न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।
अतिरिक्त जिला जज डी पी महिडा की अदालत में इस मामले में आरोप गठन की कार्यवाही होनी है। पर दिनेश की गैरमौजूदगी के चलते पिछली बार ऐसा नहीं हो सका। सरकारी वकील सुधीर ब्रह्मभट्ट ने बताया कि अदालत ने दिनेश की ओर से दी गयी अनुपस्थिति अर्जी खारिज कर पिछली तिथि पर गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था। उन्होंने पिता के बीमार होने का हवाला देते हुए पेशी से छूट की अर्जी दी थी। अदालत ने सुनवाई की अगली तिथी 20 नवंबर यानी आज के लिए ही तय की है। उन्होंने कहा कि एक न एक आरोपी पिछली कई तिथि से अनुपस्थित रह रहा है जिससे ऐसा लगता है कि वे आरोप गठन की कार्यवाही को जान बूझ कर टाल रहे हैं।
ज्ञातव्य है कि तीन साल पहले आधी रात के बाद यहां हार्दिक के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले दिनेश की आजकल हार्दिक से अनबन है। उन्होंने हाल में उन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाये थे।
रजनीश
वार्ता
More News
बीएसएफ महानिदेशक का तीन दिवसीय जोधपुर दौरा

बीएसएफ महानिदेशक का तीन दिवसीय जोधपुर दौरा

28 Mar 2024 | 6:35 PM

जोधपुर 28 मार्च (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक नितीन अग्रवाल तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बल के राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय जोधपुर पहुंचे।

see more..
यादवलैंड में चार दशक से कांग्रेस को जीत की तलाश

यादवलैंड में चार दशक से कांग्रेस को जीत की तलाश

28 Mar 2024 | 6:31 PM

इटावा, 28 मार्च (वार्ता) ‘यादव लैंड’ के रूप में पहचान रखने वाले पश्विमी उत्तर प्रदेश के इटावा,मैनपुरी,कन्नौज,एटा, फिरोजाबाद और फर्रुखाबाद एक जमाने में कांग्रेस का मजबूत किला हुआ करते थे लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद इन क्षेत्रों में देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल के दुर्दिन शुरु हो गये जिससे पार्टी आज तक उबर नहीं सकी है।

see more..
मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

मोदी सरकार में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मिली मुक्ति: योगी

28 Mar 2024 | 6:27 PM

सहारनपुर, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत का सही इस्तेमाल करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश को तुष्टिकरण की राजनीति से मुक्ति मिली है।

see more..
image