Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:01 Hrs(IST)
image
राज्य


भानुशाली हत्याकांड के मुख्य आरोपी पूर्व विधायक को भाजपा ने किया निलंबित

गांधीनगर, 25 जनवरी (वार्ता) गुजरात में पूर्व विधायक तथा प्रदेश भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष जयंती भानुशाली (54) की चलती हुई ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच में पिछले दिनों हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में मुख्य साजिशकर्ता करार दिये गये एक अन्य पूर्व विधायक छबील पटेल को राज्य के सत्तारूढ़ दल ने आज पार्टी से निलंबित कर दिया।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भरत पंडया ने यूएनआई को बताया कि पार्टी अध्यक्ष जीतू वाघाणी ने श्री पटेल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। यह पूछे जाने पर कि श्री पटेल का नाम तो श्री भानुशाली के परिवारजनों ने पहले ही दर्ज की गयी शिकायत में डाला था तो उन्हें विलंब से क्यों निलंबित किया गया है, श्री पंडया ने कहा कि पुलिस की जांच में उनके नाम का कल शाम खुलासा होने के बाद आज यह फैसला लिया गया।
ज्ञातव्य है कि इस सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए पुलिस ने कल बताया था कि इसका षडयंत्र कांग्रेस से भाजपा में आये एक अन्य पूर्व विधायक छबील पटेल ने श्री भानुशाली से रंजिश रखने वाली एक महिला मनीषा गोस्वामी के साथ मिल कर रचा था।
श्री भानुशाली की गत सात-आठ जनवरी की दरम्यानी रात को उस समय मोरबी जिले में चलती ट्रेन में दो भाड़े के हत्यारों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी जब वे सयाजीनगरी एक्सप्रेस के एच 1 कोच में भुज से अहमदाबाद आ रहे थे।
उधर इस मामले में पकड़े गये दो लोगों नीतिन जे पटेल और राहुल पटेल को आज भचाऊ की एक अदालत ने सात दिन यानी एक फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में पूछताछ के लिए सौंप दिया। गत दो जनवरी को ही विदेश (मस्कट) भाग गये छबील पटेल को अब तक पकड़ा नहीं जा सका है।
श्री भानुशाली वर्ष 2007 से 2012 तक कच्छ जिले की अब्डासा सीट पर भाजपा के विधायक थे। श्री पटेल ने 2012 में तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर उन्हें हराया था। इसके दो साल बाद वह भी भाजपा में शामिल हो गये थे पर 2014 के उपचुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव में वह भाजपा प्रत्याशी के तौर पर पराजित हो गये थे। उनके और श्री भानुशाली के बीच एक ही दल में रहने के बावजूद कड़ी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता थी जो शत्रुता तक पहुंच गयी थी।
ज्ञातव्य है कि पिछले साल जुलाई में श्री भानुशाली को उस समय भाजपा उपाध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था जब एक अन्य महिला ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था हालांकि बाद में उसने यह मामला वापस ले लिया था।
रजनीश
वार्ता
More News
सिंधुदुर्ग में 34.32 लाख रुपये की शराब जब्त, 2 हिरासत में

सिंधुदुर्ग में 34.32 लाख रुपये की शराब जब्त, 2 हिरासत में

20 Apr 2024 | 9:46 AM

कोल्हापुर/सिंधुदुर्ग, 19 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के ओरोस में कोल्हापुर संभाग के राज्य उत्पाद शुल्क विभाग के उड़न दस्ते ने शुक्रवार को एक टेम्पो से पड़ोसी गोवा से अवैध रूप से ले जाई जा रही 34.32 लाख रुपये मूल्य की भारत निर्मित विदेशी शराब जब्त की और इस सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया।

see more..
कुलगाम में खाई में गिरने से दो मजदूरों की मौत

कुलगाम में खाई में गिरने से दो मजदूरों की मौत

20 Apr 2024 | 9:41 AM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को खाई में फिसलकर गिरने से कम से कम दो मजदूरों की मौत हो गई और कई को बचा लिया गया।

see more..
त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

19 Apr 2024 | 11:41 PM

अगरतला, 19 अप्रैल (वार्ता) त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 1,685 मतदान केंद्रों पर अनुमानित 81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

see more..
image