Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:33 Hrs(IST)
image
राज्य


खेल कंपनी से रिश्वत ले रहा गुजरात खेल प्राधिकरण का अधिकारी रंगेहाथ गिरफ्तार

गांधीनगर, 05 फरवरी (वार्ता) गुजरात पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने आज राज्य खेल प्राधिकरण के एक अधिकारी को सरकारी स्कूलों के बच्चों में खेलों की प्रवृत्ति को बढ़ावा दिये जाने वाले एक कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षक, उपकरण और संबंधित शिक्षा मुहैया कराने वाली एक निजी खेल कंपनी से उसका वार्षिक करार जारी रखने के एवज में 60 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के सहायक निदेशक गंभीरसिंह पढेरिया ने यूएनआई को बताया कि प्राधिकरण (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात) के वर्ष 2015 में शुरू किये गये उक्त कार्यक्रम ‘इन-स्कूल’ के प्रभारी संदीप पंडया ने बेंगलुरू की खेल कंपनी एस वी एड्यु स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर ने 72 सरकारी स्कूलों में चल रहे उसके कांट्रेक्ट को जारी रखने के लिए 60 हजार रूपये प्रति माह के दर से रिश्वत की मांग की थी। इस संबंध में गुप्त शिकायत के आधार पर जाल बिछा कर पंडया को पुराने सचिवालय स्थित प्राधिकरण में उनके कार्यालय से रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
रजनीश
वार्ता
image