Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:35 Hrs(IST)
image
राज्य


सरकारी योजनाओं के लाभ बिना किसी बिचौलिए के: रूपाणी

अहमदाबाद, 14 फरवरी (वार्ता) गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुरुवार को कहा कि राज्य में सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी बिचौलिये की मदद के त्वरित और सरलता से मिल रहे हैं।
श्री रूपाणी ने यहां राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की तालीम के लिए कार्यरत सरदार पटेल लोक प्रशासन संस्थान (स्पीपा) के 17 करोड़ रुपए की लागत से नवीनीकृत भवन तथा 10 करोड़ रुपए के खर्च से तैयार प्रशिक्षु महिलाओं की हॉस्टल इमारत का लोकार्पण किया और कहा कि राज्य में ऐसे वातावरण का निर्माण हुआ है जिसमें अंतिम आदमी को सुशासन की अनुभूति हो रही है और सरकारी योजनाओं के लाभ बिना किसी बिचौलिए की मदद के त्वरित और सरलता से मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यूपीएससी और जीपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और विभागीय तालीम के मामले में स्पीपा की गुणवत्ता और पारदर्शिता ने समूचे देश में प्रतिष्ठा हासिल की है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में स्पीपा से तालीम लेकर गुजरात के करीब 191 छात्रों का आईएएस कैडर में चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश आजादी के अनेक वर्षों के बाद विकास की स्पर्धा की राजनीति प्रधानमंत्री और तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के जरिए शुरू हुई है, लिहाजा इस सरकार का लक्ष्य है कि शासन, योजनाएं और कानून जनता के सपनों और अपेक्षाओं के अनुसार बने।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रतिस्पर्धी युग में नौजवानों के लिए रोजगार सुनिश्चित करने के लिए स्टार्टअप और स्टैंडअप इंडिया जैसे कार्यक्रमों से लेकर राज्य में एक वर्ष के दौरान एक लाख से अधिक भर्तियां की गयी हैं। उन्होंने शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि गुजरात का विकास और प्रशासन देश और दुनिया के लिए अध्ययन का विषय रहा है। ऐसे में, स्पीपा से तालीम हासिल कर तैयार युवा गुजरात कैडर का नाम देश भर में रोशन करें। इतना ही नहीं, स्पीपा सच्चे अर्थ में तक्षशिला या नालंदा बने। इस मौके पर उन्होंने नौंवीं चिंतन शिविर के दस्तावेजीकरण की पुस्तिका का विमोचन किया तथा सरकार में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों को कार्यालय की कार्यपद्धति में उपयोगी 31 ई-लर्निंग मॉड्यूल को साथी वेबसाइट पर लॉन्च किया।
अनिल.श्रवण
वार्ता
More News
त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

19 Apr 2024 | 11:41 PM

अगरतला, 19 अप्रैल (वार्ता) त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 1,685 मतदान केंद्रों पर अनुमानित 81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

see more..
सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 11:38 PM

गंगटोक, 19 अप्रैल(वार्ता) सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों और एक मात्र लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुये मतदान में 68.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
image