Friday, Apr 26 2024 | Time 01:27 Hrs(IST)
image
राज्य


अहमदाबाद होकर चलने वाली ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

अहमदाबाद, 01 मार्च (वार्ता) गुजरात के अहमदाबाद होकर चलनेवाली 14 जोडी ट्रेनों में मार्च माह के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त कोच जोड़े जायेंगे।
अहमदाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 12905/12906 पोरबंदर-हावड़ा एक्सप्रेस में तीन से 31 मार्च तक पोरबंदर से तथा 05 मार्च से 02 अप्रैल 19 तक हावड़ा से एक थर्ड एसी कोच लगाया जायेगा । 19027/19028 बांद्रा-जम्मूतवी विवेक एक्सप्रेस में 02 से 30 मार्च तक बांद्रा से तथा 4 मार्च से 1 अप्रैल 19 तक जम्मू से एक थर्ड ऐसी व एक स्लीपर कोच जोड़ा जायेगा। 22949/22950 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 06 से 27 मार्च तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से तथा 07 से 28 मार्च तक बांद्रा से एक थर्ड ऐसी व एक स्लीपर कोच लगेगा। 12972 /12971 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 01 से 31 मार्च तक भावनगर से तथा 02 मार्च से 01 अप्रैल तक बांद्रा से एक थर्ड ऐसी कोच लगेगा।
ट्रेन संख्या 19217/19218 बांद्रा-जामनगर एक्सप्रेस में 02 मार्च से 01 अप्रैल तक बांद्रा से तथा 03 मार्च से 02 अप्रैल 19 तक जामनगर से एक थर्ड ऐसी कोच लगेगा। 19116/19115 भुज-दादर सयाजीनगरी एक्सप्रेस में 01 से 31 मार्च तक भुज से व 2 मार्च से 01 अप्रैल 19 तक दादर से एक थर्ड ऐसी कोच लगेगा। 22956/22955 भुज-बांद्रा कच्छ एक्सप्रेस में 01 से 31 मार्च तक भुज से 02 मार्च से 01 अप्रैल 19 तक बांद्रा से एक थर्ड ऐसी कोच लगाया जायेगा। 19260/19259 भावनगर-कोचुवेली एक्सप्रेस में 03 से 31 मार्च तक भावनगर से व 07 मार्च से 04 अप्रैल तक कोचुवेली से एक थर्ड ऐसी कोच लगेगा। 19568/19567 ओखा-तूतीकोरिन एक्सप्रेस में 14 से 28 मार्च तक ओखा से 17 से 31 मार्च तक तूतीकोरिन से एक थर्ड ऐसी कोच लगेगा । 22969/22970 ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस में 7 से 28 मार्च तक ओखा से व 09 से 30 मार्च तक वाराणसी से एक थर्ड ऐसी कोच लगेगा। 19573 /19574 ओखा-जयपुर एक्सप्रेस में 04 से 25 मार्च तक ओखा से तथा 05 से 26 मार्च तक जयपुर से एक थर्ड ऐसी कोच लगेगा। 22935 /22936 बांद्रा-पालीताणा एक्सप्रेस में 1 से 29 मार्च तक बांद्रा से व 02 मार्च से 30 मार्च तक पालीताणा से एक थर्ड ऐसी व एक स्लीपर कोच लगाया जायेगा । 22915 /22916 बांद्रा-हिसार एक्सप्रेस में 04 मार्च से 25 मार्च तक बांद्रा से व 05 से 26 मार्च तक हिसार से एक थर्ड ऐसी कोच लगेगा । 22931 /22932 बांद्रा-जैसलमेर एक्सप्रेस में 01 से 29 मार्च तक बांद्रा से एवं 02 से 30 मार्च तक जैसलमेर से एक थर्ड ऐसी कोच लगेगा।
अनिल, टंडन
वार्ता
More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
image