Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:33 Hrs(IST)
image
राज्य


अहमदाबाद-पटना के बीच चलेगी एसी समर स्पेशल ट्रेन

अहमदाबाद, 01 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम रेलवे ने गर्मियों की छुट्टी में यात्रियों की बढ़ती संख्या एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए 15 अप्रैल से प्रति सोमवार अहमदाबाद से पटना के बीच साप्ताहिक वातानुकूलित ग्रीष्म विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।
अहमदाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ट्रेन संख्या 09411 अहमदाबाद-पटना एसी स्पेशल (वाया आणंद, गोधरा) अहमदाबाद से 15 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार रात्रि 2325 बजे चलकर बुधवार सुबह 08.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09412 पटना-अहमदाबाद एसी स्पेशल 17 अप्रैल से 26 जून तक प्रति बुधवार प्रातः 11.00 बजे पटना से चलकर गुरुवार शाम 19.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन नडियाद, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टुण्डला, कानपुर, ईलाहाबाद, पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
इस साप्ताहिक वातानुकूलित विशेष ट्रेन में सेकण्ड एसी और थर्ड एसी तथा पेंट्रीकार कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या 09411 अहमदाबाद-पटना स्पेशल का यात्री आरक्षण सभी पीआरएस तथा आईआरसीटीसी वेबसाईट पर उपलब्ध है। यह ट्रेन वाया आणंद-गोधरा होकर चलेगी।
अनिल, उप्रेती
वार्ता
image