Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:33 Hrs(IST)
image
राज्य


अहमदाबाद मंडल पर प्रतिदिन औसत 1836.41 बेगनों का लदान

अहमदाबाद, 01 अप्रैल (वार्ता) गुजरात में पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल पर इस वर्ष प्रतिदिन औसत 1836.41 बेगनों का लदान किया। इसमें पिछले वर्ष की तुलना में 9.658 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है।
मण्डल रेल प्रबंधक श्री दिनेश कुमार ने यहां सोमवार को यूनीवार्ता को जानकारी देते हुए बताया कि मण्डल द्वारा इस वर्ष प्रतिदिन औसत 1836.41 बेगनों का लदान किया गया तथा पिछले वर्ष की तुलना में 9.658 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी। मण्डल पर इस वर्ष 34 एमएमटी माल का लदान किया गया जो पिछले वित्तीय वर्ष के 31.038 एमएमटी की तुलना में 9.08 प्रतिशत अधिक है।
श्री कुमार ने बताया कि मण्डल ने अपनी आय के क्षेत्र में कीर्तिमान बनाते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस वर्ष मण्डल की माल आय 4750 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्तीय वर्ष के 4316 करोड़ रुपये की तुलना में 10.05 प्रतिशत अधिक है। कंटेनर लदान के क्षेत्र में भी अहमदाबाद मण्डल द्वारा 973.06 वेगन प्रतिदिन के मानक से 1.181 मीलियन टन लदान किया जो पिछले वर्ष के 1.108 मीलियन टन से अधिक है।
अहमदाबाद मण्डल द्वारा मार्च 2019 में सर्वश्रेष्ठ माल लदान का कीर्तिमान स्थापित करते हुए 2057 वेगन प्रतिदिन की औसत से पिछले वर्ष की तुलना में 32.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इसमें पेट्रोलियम पदार्थों के लदान में 40.67 प्रतिशत की वृद्धि तथा फर्टीलाईजर क्षेत्र में 11.09 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जो लक्ष्य से भी अधिक है।
उनके अनुसार कोयला लदान में मण्डल ने 3.62 प्रतिशत, कंटेनर लदान में 12.83 प्रतिशत तथा अन्य कमोडिटी के लदान क्षेत्र में 5.25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। आॅटोमोबाइल लदान में मण्डल ने 324 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए पिछले वर्ष के 581 वेगनों की तुलना में 2464 वेगनों का इस वर्ष लदान किया गया जो देत्रोज स्टेशन को आॅटोमोबाइल लदान के खोलने के कारण संभव हो पाया,वहीं एलपीजी लदान में मण्डलने इस वर्ष 352 प्रतिशत की वृध्धि दर्ज की है। लांग-हाल ट्रेनों के संचालन में मण्डल ने 135 प्रतिशत की इस वर्ष बढ़ोतरी करते हुए पिछले वर्ष के 429 ट्रेनों की तुलना में 1009 लांग-हाल ट्रेनों का संचालन किया गया जिसमें 847 ट्रेनों को एक रेल इंजन से चलाया गया जिससे 847 पाथ बचाए गये तथा 213 प्रतिशत क्रू की बचत की गई।
मण्डल ने समय पालनता में भी सुधार करते हुए पिछले वर्ष के 88 प्रतिशत की तुलना में इस वर्ष 90.33 प्रतिशत समयपालनता दर्ज की तथा यह तब महत्वपूर्ण हो जाती है जब मण्डल पर इस वर्ष रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, दोहरीकरण, गेज परिवर्तन, नई लाइनों तथा मेंटेनेंस के लिए 2184 घंटों का ब्लाॅक दिया गया। स्क्रेप आॅक्शन में भी मण्डल द्वारा 18105 एमटी स्क्रेप बेंचा गया तथा 81 करोड़ रुपये की उल्लेखनीय आय दर्ज की तथा भूमि तथा अन्य स्त्रोतों से 100.20 करोड रुपये की आय रही।
वर्ष 2018-19 के दौरान मण्डल से तीन नई ट्रेनों गांधीधाम-तिरुनेलवेली हमसफर एक्सप्रेस, इन्दौर-गांधीधाम तथा गांधीनगर-भावनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का शुभारंभ किया गया। वहीं सर्वोदय एक्सप्रेस को गांधीधाम तक विस्तारित किया गया। अहमदाबाद स्टेशन पर एक नया एस्केलेटर भी इस वर्ष प्रारंभ किया गया व मण्डल पर स्थानीय मांग के अनुरूप स्टापेज प्रदान किये गये।
अनिल, रवि
वार्ता
More News
त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

19 Apr 2024 | 11:41 PM

अगरतला, 19 अप्रैल (वार्ता) त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 1,685 मतदान केंद्रों पर अनुमानित 81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

see more..
सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 11:38 PM

गंगटोक, 19 अप्रैल(वार्ता) सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों और एक मात्र लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुये मतदान में 68.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
image