Friday, Mar 29 2024 | Time 17:26 Hrs(IST)
image
राज्य


गर्मियों में 28 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

अहमदाबाद, 01 अप्रैल (वार्ता) गुजरात के अहमदाबाद से होकर गुजरने वाली 14 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाये जाएंगे।
अहमदाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने सोमवार को यूनीवार्ता को बताया कि पश्चिम रेलवे द्वारा आगामी गर्मिर्यों के दौरान यात्रियों की बढ़ी संख्या एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद होकर गुजरनें वाली 14 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाये जा रहे है।
ट्रेन सं. 19027/19028 बांद्रा-जम्मू तवी विवेक एक्सप्रेस में दिनांक 06 अप्रैल से 25 मई तक बांद्रा से तथा 08 अप्रैल से 27 मई तक जम्मू तवी से एक थर्ड एसी कोच। ट्रेन सं. 22948/22950 बांद्रा-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में दिनांक 03 अप्रैल से 29 मई तक बांद्रा से तथा 04 अप्रैल से 30 मई तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से एक थर्ड एसी और एक स्लीपर कोच। ट्रेन सं. 12972/12971 भावनगर-बांद्रा एक्सप्रेस में दिनांक 01 अप्रैल से 31 मई तक भावनगर से (02 और 08 मई को छोडकर) तथा 04 अप्रैल से 03 जून तक (05 और 11 मई को छोडकर) एक थर्ड एसी कोच लगेगा। ट्रेन सं. 19217/19218 बांद्रा-जामनगर एक्सप्रेस में दिनांक 02 अप्रैल से 01 जून तक (03 व 09 मई को छोडकर) बांद्रा से तथा 03 अप्रैल से 02 जून तक (04 व 10 मई को छोडकर) एक थर्ड एसी कोच। ट्रेन सं. 19116/19115 भुज-दादर सयाजीनगरी एक्सप्रेस में 01 अप्रैल से 31 मई तक दादर से तथा 02 अप्रैल से 01 जून तक एक थर्ड एसी कोच। ट्रेन सं. 22956/22955 भुज-बांद्रा एक्सप्रेस में दिनांक 31 अप्रैल से 31 जून तक बांद्रा से तथा 02 अप्रैल से 01 जून तक एक थर्ड एसी कोच। ट्रेन सं. 19260/19259 भावनगर-काचूवेली एक्सप्रेस में दिनांक 07 अप्रैल से 26 मई तक भावनगर से तथा 11 अप्रैल से 30 मई तक कोचूवेली से एक थर्ड एसी कोच लगेगा। ट्रेन सं. 19568/19567 ओखा-तूतीकोरिन में दिनांक 04 अप्रैल से 30 मई तक (25 अप्रैल को छोडकर) तथा 07 अप्रैल से 02 जून तक तूतीकोरिन से (28 अप्रैल को छोडकर) एक थर्ड एसी। ट्रेन सं. 22969/22970 ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस में दिनांक 04 अप्रैल से 30 मई तक ओखा से तथा 06 अप्रैल से 01 जून तक वाराणसी से एक थर्ड एसी कोच लगेगा।
ट्रेन सं. 19573/19574 ओखा- जयपुर एक्सप्रेस में दिनांक 01 अप्रैल से 27 मई तक ओखा से तथा 02 अप्रैल से 28 मई तक जयपुर से एक थर्ड एसी कोच लगेगा। ट्रेन सं. 22935/22936 बांद्रा-पालीताणा एक्सप्रेस में दिनांक 05 अप्रैल से 31 मई तक बांद्रा से तथा 06 अप्रैल से 01 जून तक पालीताणा से एक थर्ड एसी तथा एक स्लीपर कोच लगेगा। ट्रेन सं. 22915/22916 बांद्रा-हिस्सार एक्सप्रेस में दिनांक 01 अप्रैल से 27 मई तक बांद्रा से तथा 02 अप्रैल से 28 मई तक हिस्सार से एक सेकन्ड कम थर्ड एसी कोच लगेगा। ट्रेन सं. 22931/22932 बांद्रा-जैसलमेर एक्सप्रेस में दिनांक 05 अप्रैल से 31 मई तक (10 मई को थर्ड एसी नही लगेगा) तथा 06 अप्रैल से 01 जून तक एक थर्ड एसी तथा एक स्लीपर कोच लगेगा। ट्रेन सं. 12905/12906 पोरबंदर-हावडा में दिनांक 03 अप्रैल से 30 मई तक पोरबंदर से तथा 05 अप्रैल से 01 जून तक एक थर्ड एसी कोच लगेगा।
अनिल, यामिनी
वार्ता
More News
जयपुर में पुलिस उपनिरीक्षक बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर में पुलिस उपनिरीक्षक बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

29 Mar 2024 | 5:21 PM

जयपुर 29 मार्च (वार्ता) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजधानी जयपुर में सोडाला थाने के पुलिस उपनिरीक्षक अशोक मीणा को शुक्रवार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

see more..
कैंसर निदान के लिए आम जन में जागरूकता के लिए चलाई जाए मुहिम-मिश्र

कैंसर निदान के लिए आम जन में जागरूकता के लिए चलाई जाए मुहिम-मिश्र

29 Mar 2024 | 5:19 PM

जयपुर, 29 मार्च (वार्ता) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि कैंसर निदान के लिए आम जन में जागरूकता की मुहिम चलाई जानी चाहिए।

see more..
image