Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:39 Hrs(IST)
image
राज्य


गुजरात बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को

गांधीनगर, 20 मई (वार्ता) गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की एसएससी कक्षा 10 (मैट्रिक) की परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किए जाएंगे जिसका सभी छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
शिक्षा बोर्ड की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार मार्च में ली गयी माध्यमिक प्रमाणपत्र परीक्षा कक्षा 10 और संस्कृत प्रथमा की परीक्षा का परिणाम 21 मई को सुबह आठ बजे बोर्ड की वेब साइट डबल्यूडबल्यूडबल्यू.जीएसईबी.ओआरजी पर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। छात्रों की अंक पत्र का वितरण जिला स्तर पर निश्चित वितरण केंद्रों पर कल अपराह्न 1100 से 1600 बजे तक किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य के जेलों में बंद 89 कैदियों सहित 11 लाख 59 हजार में 7,05,464 छात्र और 4,54,297 छात्राओं ने कक्षा 10 की परीक्षा दी थी। सबसे अधिक 98,563 सूरत से और सबसे कम दीव से 1,317 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे।
अनिल.श्रवण
वार्ता
image